विशाखापट्टनम: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक हैं. उन्होंने जेम्स एंडरसन समेत इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और छक्का लगाकर बेहतरीन अंदाज में अपने 100 रन पूरे किए.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
इस मैच में यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआआत करने के लिए आए. उन्होंने पहले रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. इसके बाद जायसवाल ने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से और 6 चौके और 1 छक्का निकला.
यशस्वी यहीं नहीं रूके और उन्होंने 152 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने छक्का लगाकर धमाकेदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. ये उनका टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया था.
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने अब तक 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (102) और श्रेयस अय्यर (22) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 14 रन और शुभमन गिल ने 34 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और जेम्स एंडरन ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.