राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. टेस्ट के दूसरे दिन अपना डेब्यू मैच रहे दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने भारत के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम मदद की. दोनों ने 8वें विकेट के लिए 77 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड पर भारत की पकड़ को मजबूत किया.
भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन
भारत ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन स्कोर किए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए, जिन्होंने अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली. हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी अपने घरेलू मैदान पर 112 रन ठोंके. भारत के लिए इस मैच से डेब्यू कर रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी बल्लेबाज से अहम योगदान दिया.
सरफराज ने 66 रन (9 चौके 1 छक्का) तो ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की पारी खेली. इनके अलावा भारत के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार काम किया. रविचंद्रन अश्विन ने जहां 37 रन का योगदान दिया. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 27 गेंद में 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से तेज 26 रन बनाकर भारत को 445 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ध्रुव जुरेल डेब्यू अर्धशतक बनाने से चूके
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में मात्र 4 रनों से अर्धशतक बनाने से चूक गए. जुरेल ने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, जुरेल को अपनी इस पारी में किस्मत का भी खूब साथ मिला और 32 रन के निजी स्कोर पर उनके लगातार दो कैच छूटे. टॉम हार्टले की गेंद पर ओली पोप ने मिडविकेट पर ध्रुव का आसान कैच टपकाया. फिर वुड की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गली में जुरेल का कैच छोड़ दिया.
मार्क वुड ने झटके 4 विकेट
भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज मार्क वुड रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. वहीं, दाएं हाथ के लेग स्पिनर रेहान अहम को 2 सफलता हाथ लगी. जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.