ETV Bharat / sports

टीम इंडिया का स्कोर दूसरे दिन पहुंचा 421, राहुल और जडेजा ने जड़े शानदार अर्धशतक - Ravindra Jadeja

इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन 175 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच के दूसरे दिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए शानदार अर्धशतक लगाए.

Ravindra Jadeja and KL Rahul
रविंद्र जडेजा और केएल राहुल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 5:21 PM IST

हैदराबाद: इंडिया और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने के लिए मिला. भारत के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इन दिनों के अलावा अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और केएल भरत ने भी अपने हाथ खोले और तेजी से रन बनाए.

भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने भी पहले दिन 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे.

भारत की पहली पारी - 421/7 (अभी जारी)
भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. भारत की ओर से रोहित शर्मा 24 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर 3 चौके और 1 छक्के के साथ ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर गए. तो वहीं केएस भरत ने भी 3 चौकों की मदद से 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए.

राहुल ने 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बाद यशस्वी जायसाल ने टीम के लिए 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 155 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 81 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल ने भी 62 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रन नाबाद दिन की समाप्ति तक बना लिए हैं. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले और जो रूट ने 2-2 विकेट हासिल की हैं जबकि जैक लीच और रिहान अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे.

ये खबर भी पढ़ें : केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल रचा नया कीर्तिमान

हैदराबाद: इंडिया और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने के लिए मिला. भारत के लिए केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इन दिनों के अलावा अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और केएल भरत ने भी अपने हाथ खोले और तेजी से रन बनाए.

भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने भी पहले दिन 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे.

भारत की पहली पारी - 421/7 (अभी जारी)
भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. भारत की ओर से रोहित शर्मा 24 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर 3 चौके और 1 छक्के के साथ ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर गए. तो वहीं केएस भरत ने भी 3 चौकों की मदद से 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए.

राहुल ने 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बाद यशस्वी जायसाल ने टीम के लिए 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 155 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 81 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल ने भी 62 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रन नाबाद दिन की समाप्ति तक बना लिए हैं. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टले और जो रूट ने 2-2 विकेट हासिल की हैं जबकि जैक लीच और रिहान अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे.

ये खबर भी पढ़ें : केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल रचा नया कीर्तिमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.