नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 19 सितम्बर से चेन्नई में आयोजित होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. लेकिन, इसमें किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है. पिछली टेस्ट सीरीज में उपकप्तान रहे जसप्रीत बुमराह को क्यों इस बार उपकप्तान नहीं बनाया गया है. इस खबर में हम आपको यहीं जानकारी देने वाले हैं.
बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया उपकप्तान ?
भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उपकप्तान की भूमिका निभाई थी. लेकिन, वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी पहले टेस्ट में उस पद पर रहने की बजाय टीम के नियमित सदस्य के रूप में खेलेंगे.
Jasprit Bumrah who was the vice-captain against England will not be the VC against Bangladesh
— The sports (@the_sports_x) September 10, 2024
This suggests that BCCI & management may not envision him as a future captain. pic.twitter.com/aCscbAIqRG
बुमराह को उप-कप्तान न बनाए जाने से यह पता चलता है कि बीसीसीआई और टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में नहीं देख रहे हैं. यह उनके वर्कलोड को कम करने का भी एक तरीका हो सकता है.
क्या बुमराह का चोट का इतिहास बना रोड़ा ?
बुमराह को भविष्य में कप्तान न बनाए जाने का एक और प्रमुख कारण उनका लगातार चोटिल होना है. टीम में कप्तान का लगातार उपलब्ध होना महत्वपूर्ण है और बुमराह की चोट का इतिहास इसमें बाधा बन सकता है. गौरतलब है कि, गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद, उप-कप्तानी के लिए भारत का दृष्टिकोण बदल गया है. हार्दिक पांड्या की जगह टी20I में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है और शुभमन गिल को वनडे और टी20I दोनों में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.
टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं बुमराह
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह पहले भारत की कप्तानी की है. इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल हुए 2022 टेस्ट और आयरलैंड के खिलाफ 2023 मैच में उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जहां उनके नेतृत्व की कई दिग्गजों ने तारीफ की थी.
🚨 NEWS 🚨- Team India's squad for the 1st Test of the IDFC FIRST Bank Test series against Bangladesh announced.
— BCCI (@BCCI) September 8, 2024
Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant (WK), Dhruv Jurel (WK), R Ashwin, R Jadeja, Axar Patel, Kuldeep… pic.twitter.com/pQn7Ll7k3X
19 सितम्बर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर को शुरू होगा. इसके बाद 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.