चेन्नई : बांग्लादेश 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कल (8 सितंबर) की गई. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. 21 महीने बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
TICKET SALE FOR THE FIRST TEST BETWEEN INDIA vs BANGLADESH AT CHEPAUK HAS STARTED....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2024
- Fans can book their tickets in Paytm Insider. ⚡ pic.twitter.com/myoicL2fE1
तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. उनके बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलने की उम्मीद है. वहीं, लंबे समय बाद केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है. इस बीच श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की टिकटों की बिक्री का ब्योरा जारी कर दिया गया है.
Why aren't the tickets for the F, G, and H stands at the pavilion end, which offer the best views, being opened to the public for the India vs Bangladesh test?
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) September 8, 2024
Are they being reserved for corporates, even for India tests, like you do for CSK matches, @TNCACricket? 🤦 pic.twitter.com/vDDnq9p5be
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज सुबह से शुरू हो गई है. जानकारी दी गई है कि फैंस वेबसाइट insider.in के जरिए टिकट खरीद सकते हैं. टिकट की शुरुआती कीमत 1000 रुपए तय की गई है.
टिकट की कीमत स्लैब :-
क्रम संख्या | स्टैंड का नाम | टिकट की कीमत |
1 | C, D & E Lower Tier | ₹1,000 |
2 | I, J & K Lower Tier | ₹2,000 |
3 | I, J & K Upper Tier | ₹1,250 |
4 | KMK Terrace | ₹5,000 |
5 | C, D & E (A/c) Hospitality Box | ₹10,000 |
6 | J (A/c) Hospitality Box | ₹15,000 |