ETV Bharat / sports

भारतीय टीम ने एक ही पारी में बना डाले 2 विश्व रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम - India vs Bangladesh - INDIA VS BANGLADESH

Indian Team New Record : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. टीम इंडिया जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरी वैसे ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में रिकॉर्ड बना डाला. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 30, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में भारतीय टीम जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरी वैसे ही टीम ने मात्र 18 गेंदों में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज पचास रन पूरा करने वाली टीम बन गई है. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने 61 गेंदों में 100 रन बनाकर सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.

बांग्लादेश को भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आक्रमक अंदाज में नजर आई. जायसवाल ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में हसन महमूल को 3 चौके जड़ दिए. उसके बाद दूसरा ओवर लेकर आए खलील की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर क्लास लगाई.

रोहित ने खलील के ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ अपनी मंशा साफ कर दी थी. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने एक चौका लगाकर टीम का स्कोर 2 ओवर में 29 रन कर दिया. उसके बाद तीसरा ओवर लेकर आए हसन महमूद को दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार जमकर क्लास लगाई. इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों के साथ टीम ने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज पचासा बनाया. उसके बाद 10.1 ओवर में 100 रन पूरे कर अपना 73 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

इंग्लैंड ने 26 गेंदों में बनाई थे पचास
इससे पहले टेस्ट में सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. इंग्लैंड क्रिकेट टीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारत ने अब 30 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

3 दिन बारिश से प्रभावित रहा मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. पहले दिन मात्र 35 ओवर का ही खेल हो सका था. उसके बाद बारिश से दो दिन मैच प्रभावित रहा और बिना एक भी गेंद फेंके दो दिनों को रद्द करना पड़ा. हालांकि, इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बहुत ज्यादा उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : इन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन, गावस्कर का नाम टॉप पर

नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में भारतीय टीम जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए उतरी वैसे ही टीम ने मात्र 18 गेंदों में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज पचास रन पूरा करने वाली टीम बन गई है. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने 61 गेंदों में 100 रन बनाकर सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.

बांग्लादेश को भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आक्रमक अंदाज में नजर आई. जायसवाल ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में हसन महमूल को 3 चौके जड़ दिए. उसके बाद दूसरा ओवर लेकर आए खलील की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर क्लास लगाई.

रोहित ने खलील के ओवर में लगातार 2 छक्के जड़ अपनी मंशा साफ कर दी थी. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने एक चौका लगाकर टीम का स्कोर 2 ओवर में 29 रन कर दिया. उसके बाद तीसरा ओवर लेकर आए हसन महमूद को दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार जमकर क्लास लगाई. इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों के साथ टीम ने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज पचासा बनाया. उसके बाद 10.1 ओवर में 100 रन पूरे कर अपना 73 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

इंग्लैंड ने 26 गेंदों में बनाई थे पचास
इससे पहले टेस्ट में सबसे तेज पचास रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. इंग्लैंड क्रिकेट टीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारत ने अब 30 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

3 दिन बारिश से प्रभावित रहा मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. पहले दिन मात्र 35 ओवर का ही खेल हो सका था. उसके बाद बारिश से दो दिन मैच प्रभावित रहा और बिना एक भी गेंद फेंके दो दिनों को रद्द करना पड़ा. हालांकि, इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बहुत ज्यादा उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : इन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन, गावस्कर का नाम टॉप पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.