नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली हैं, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो चेन्नई के लिए जाते हुए और वहां पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार संग लंदन में रह रहे हैं, जहां से वो सीधे चेन्नई आए हैं.
VIRAT KOHLI HAS REACHED CHENNAI. 👑
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
- It's time for the 🐐 to rule Test cricket. pic.twitter.com/hFVsjEx93y
कप्तान रोहित समेत ये खिलाड़ी पहुंचे चेन्नई
इन तस्वीरों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि भारत पहला टेस्ट मैच 19-23 सिंतबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच में 27 सिंतबर से लेकर 1 अक्टूर तक खेला जाएगा.
CAPTAIN IN CHENNAI.....!!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
Rohit Sharma has arrived in Chennai for the Test series. [PTI] pic.twitter.com/N99aCp1tHh
चेन्नई के एमए चिदंबरम में दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा
इस दौरान टीम के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जलवा फैंस को लेखने के लिए मिलने वाला है. इस सीरीज के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है कि इंडियन क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांच दिवसीय मैचों में टीम के लिए वापसी करने वाले हैं. पंत रेड बॉल क्रिकेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं.
Chennai Calling. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2024
- It's time for an Iconic Test season for India. pic.twitter.com/FIsxPPnp9R
ये खिलाड़ी टीम के लिए कर सकता है डेब्यू
टीम इंडिया में अश्विन और रविंद्र जेडजा की स्टार स्पिनर जोड़ी को एक बार फिर से देखने को मौका फैंस को मिलने वाला है. इसके साथ ही टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी मौजदू हैं. इंडियन क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को शामिल किया गया है. उनके पास मौका होगा कि वो टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकें. इसके साथ ही टीम में आकाश दीप भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे.
Jasprit Bumrah has arrived in Chennai for the Test series against Bangladesh.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 12, 2024
- The Best in the World is Here..!!!! 🐐 pic.twitter.com/6lWWOEOjqu
#WATCH | Tamil Nadu: Indian cricket team arrives at Chennai Airport ahead of the Test match against Bangladesh.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
The Test match is scheduled to start from September 19. pic.twitter.com/oDwRfMBcQX