नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का आज पांचवा दिन है और भारतीय टीम इस मैच का हर हाल में नतीजा चाहती है इसके लिए रोहित ब्रिगेड आज पूरी जान झोंक देगी. इस मुकाबले के शुरुआती तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे और चौथे दिन ही पूरा खेल हो सका है. भारत ने चौथे दिन ही बल्लेबाजी के दौरान अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया था कि वह हर हाल में यह मैच जीतना चाहता है.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट की फिलहाल की स्थिति की बात करें तो बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर अभी 26 रन से पीछे हैं. ऐसे में आज पूरे दिन 90 ओवर का खेल बाकी है. भारत को आज लंच तक किसी भी स्थिति में पूरी बांग्लादेश की टीम को आउट करना होगा. भारत को फिलहाल सिर्फ 8 विकेट चाहिए 2 विकेट उसने चौथे दिन ही हासिल कर ली थी.
भारत अगर बांग्लादेश को लंच तक या फिर चायकाल तक भी समेट देता है और उसके पास 170 के करीब का लक्ष्य होगा तो टीम इंडिया टी20 अंदाज में उसे हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी. भारत के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखते हुए यह कोई मुश्किल काम नहीं है. भारत को पहले सिर्फ 8 विकेट जल्दी हासिल करनी होंगी. भारतीय टीम को अगर आज 20 ओवर भी खेलने को मिले और उसे 10 की औसत से लक्ष्य मिला तो वह किसी भी तरह ड्रॉ की तरफ नही जाएगा.
चौथे दिन की बात करें तो भारतीय टीम लंच के बाद बांग्लादेश की 7 विकेट को आउट कर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. भारत ने अपनी पहली पारी में कमाल का इंटेट दिखाते हुए मात्र 18 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने टेस्ट में सबसे तेज पचास रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
रोहित ने पारी की अपनी पहली गेंद पर छक्का मारकर स्थिति साफ कर दी थी. हालांकि, वह जल्दी आउट हो गए और बाद में गिल ने जिम्मा उठाते हुए गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 61 गेंदों में 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.