कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच का पहले दिन का खेल बारिश के चलते और खराब रोशनी के चलते रद्द हो गया है. इससे पहले मैच शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया. इसके बाद खेल नहीं हो पाया और दिन का खेल रद्द करना पड़ गया.
कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में टॉस एक घंटा लेट हुआ, जहां भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ. बारिश आने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. भारत के लिए आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया. बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन शून्य पर ही पवेलिय लौट गए. इसके बाद शादमान इस्लाम 24 बनाकर पवेलिय लौटे. कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 31 रन के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बने. बांग्लादेश के लिए क्रीज पर इस समय मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं.
UPDATE 🚨
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Due to incessant rains, play on Day 1 has been called off in Kanpur.
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HSctfZChvp
कानपुर में आगे भी पड़ सकती है मौसम की मार
मैच के पहले 4 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान काफी निराशाजनक है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर को पहले दिन बारिश की 93% संभावना है, जबकि पूरे दिन आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की गई है. दूसरे दिन भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं होगा, बारिश की 80% संभावना है. जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना बनी रहेगी. तीसरे दिन 65% और चौथे दिन 59% बारिश की संभावना जताई गई है जो अंतिम दिन घटकर मात्र 5% रह जाएगी.
Lunch on the opening day of the Kanpur Test 🍱
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Bangladesh move to 74/2 after 26 overs.
Stay tuned for the afternoon session ⏳
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jocxs8Ld9p