ETV Bharat / sports

कौन है टीम इंडिया की हार का गुनहगार, 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, फैंस बोले अब बस करो यार.. - IND VS AUS

मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है. हम इस हार के दोषियों के बारे में बताएंगे.

IND VS AUS 4TH TEST
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 30, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद बहस शुरू हो गई है कि, इस हार का दोषी कौन है. भारत की इस हार का दोषी कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को माना जा रहा है. तो आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के दोषी रहे हैं.

1- रोहित शर्मा : टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा दोषी कप्तान रोहित शर्मा को माना जा सकता है. रोहित इस पूरी सीरीज में रंग में नजर नहीं आए. इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए. जो मेलबर्न में टीम इंडिया की हार का कारण बने. उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों में 31 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AP Photo)

2- विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पर्थ में खेली शतकीय पारी को छोड़ दें तो, वह इस सीरीज में बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए. ऐसे में हार के एक बड़े दोषी माने जा रहे हैं. इस पूरी सीरीज में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लगातार अपना विकेट गंवाया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (AP Photo)

3- केएल राहुल : दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले ओपनिंग की और इस मैच में नंबर तीन पर खेली. राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो चौथे टेस्ट मैच में भारत की हार के दोषियों की लिस्ट में शामिल हो गए. मेलबर्न टेस्ट में राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए, जो हार की एक मुख्य वजह बनी.

KL Rahul
केएल राहुल (AP Photo)

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
भारतीय टीम की इस हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसके साथ ही वो राहुल के इस मैच में प्रदर्शन की भी आलोचना जमकर कर रहे हैं. कई फैंस तो रोहित और कोहली को संन्यास लेने की सलाह भी दे रहे हैं. तो कई फैंस बोल रहे हैं. बस करो यार अब और नहीं.

कैसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. भारत पहली पारी में 369 पर आउट हो गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 155 पर ढेर हो गई और 184 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही टीम के WTC फाइनल से बाहर होने पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, WTC फाइनल में पहुंचने पर मंडराया खतरा

नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद बहस शुरू हो गई है कि, इस हार का दोषी कौन है. भारत की इस हार का दोषी कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को माना जा रहा है. तो आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के दोषी रहे हैं.

1- रोहित शर्मा : टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा दोषी कप्तान रोहित शर्मा को माना जा सकता है. रोहित इस पूरी सीरीज में रंग में नजर नहीं आए. इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए. जो मेलबर्न में टीम इंडिया की हार का कारण बने. उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों में 31 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AP Photo)

2- विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पर्थ में खेली शतकीय पारी को छोड़ दें तो, वह इस सीरीज में बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए. ऐसे में हार के एक बड़े दोषी माने जा रहे हैं. इस पूरी सीरीज में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लगातार अपना विकेट गंवाया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (AP Photo)

3- केएल राहुल : दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले ओपनिंग की और इस मैच में नंबर तीन पर खेली. राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो चौथे टेस्ट मैच में भारत की हार के दोषियों की लिस्ट में शामिल हो गए. मेलबर्न टेस्ट में राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए, जो हार की एक मुख्य वजह बनी.

KL Rahul
केएल राहुल (AP Photo)

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
भारतीय टीम की इस हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसके साथ ही वो राहुल के इस मैच में प्रदर्शन की भी आलोचना जमकर कर रहे हैं. कई फैंस तो रोहित और कोहली को संन्यास लेने की सलाह भी दे रहे हैं. तो कई फैंस बोल रहे हैं. बस करो यार अब और नहीं.

कैसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. भारत पहली पारी में 369 पर आउट हो गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 155 पर ढेर हो गई और 184 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही टीम के WTC फाइनल से बाहर होने पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, WTC फाइनल में पहुंचने पर मंडराया खतरा
Last Updated : Dec 30, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.