नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद बहस शुरू हो गई है कि, इस हार का दोषी कौन है. भारत की इस हार का दोषी कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को माना जा रहा है. तो आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के दोषी रहे हैं.
1- रोहित शर्मा : टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा दोषी कप्तान रोहित शर्मा को माना जा सकता है. रोहित इस पूरी सीरीज में रंग में नजर नहीं आए. इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए. जो मेलबर्न में टीम इंडिया की हार का कारण बने. उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों में 31 रन बनाए हैं.
2- विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पर्थ में खेली शतकीय पारी को छोड़ दें तो, वह इस सीरीज में बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए. ऐसे में हार के एक बड़े दोषी माने जा रहे हैं. इस पूरी सीरीज में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लगातार अपना विकेट गंवाया है.
3- केएल राहुल : दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले ओपनिंग की और इस मैच में नंबर तीन पर खेली. राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो चौथे टेस्ट मैच में भारत की हार के दोषियों की लिस्ट में शामिल हो गए. मेलबर्न टेस्ट में राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए, जो हार की एक मुख्य वजह बनी.
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
भारतीय टीम की इस हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसके साथ ही वो राहुल के इस मैच में प्रदर्शन की भी आलोचना जमकर कर रहे हैं. कई फैंस तो रोहित और कोहली को संन्यास लेने की सलाह भी दे रहे हैं. तो कई फैंस बोल रहे हैं. बस करो यार अब और नहीं.
#TeamIndia fought hard
— BCCI (@BCCI) December 30, 2024
Australia win the match
Scorecard ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/n0W1symPkM
कैसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. भारत पहली पारी में 369 पर आउट हो गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 155 पर ढेर हो गई और 184 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही टीम के WTC फाइनल से बाहर होने पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.