नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर (शनिवार) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले भारत के महान बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'भारत की मौजूदा टेस्ट टीम गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है'.
किन भारतीय गेंदबाज ने चटकाए कितने विकेट
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 12 विकेट लेकर चुके हैं. वो इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लिए हैं, जबकि हर्षित राणा ने 4 और नीतीश कुमार रेड्डी दो विकेट लिए हैं
सिराज को लेगी होगी जिम्मेदारी - गावस्कर
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मोहम्मद सिराज अच्छे बॉलर हैं, लेकिन उनके पांच विकेट पारी में लेने होंगे. वह ऐसा नहीं करेंगे तो इससे जसप्रीत बुमराह पर दबाव बन जाएगा. शायद वह अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं, इसलिए वह उस लंबाई या लाइन पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जो उसे करनी चाहिए थी. लेकिन उम्मीद है कि वह सीख जाएंगे. इससे बुमराह पर से भार कम हो जाता है. बुमराह चार या पांच ओवर के छोटे अंतराल में आ सकते हैं और अधिक प्रभावी हो सकते हैं'.
गाबा में भी बुमराह से होगी उम्मीद
आपको बता दें कि भारत के लिए पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर खेले थे, जबकि दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन खेले थे. इन दोनों को गेंद के साथ कुछ खास सफलता नहीं मिली है. भारत के लिए ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे हैं.
अब ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में एक बार फिर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने के लिए मिल सकता है. क्योंकि गाबा की पिच उछाल भरी और तेज गेंदबाजों की मददगार हो सकती है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजी एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रहेगी.