नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतकीय पारी खेली. यह उनका भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 33वां शतक था. इस शतक के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने 185 गेंदों में 12 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 82वें ओवर की अंतिम बॉल पर स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. इस शतक के साथ वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Steve Smith brings up his 33rd Test hundred, his first since June 2023 💥#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/HNXkCP4P9D pic.twitter.com/EHeYjrx5du
— ICC (@ICC) December 15, 2024
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
- 41 पारियों में 10: स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
- 55 पारियों में 10: जो रूट (इंग्लैंड)
- 30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
- 41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
- 51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
इस शतक के साथ स्मिथ अब 'फैब फोर' में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली भी शामिल हैं. स्मिथ केवल रूट से पीछे हैं. जो रूट के 36 शतक, स्मिथ के 33 शतक, विलियमसन के 32 शतक और कोहली 30 शतकों के पांचवें नंबर पर है.
स्मिथ और हेड ने बोर्ड पर रन बनाने का अपना अभियान जारी रखा, क्योंकि समय के साथ विकेट सपाट होता जा रहा था. विकेट धीरे-धीरे बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग बन गया. हेड ने तेजी से रन बनाने का भार अपने कंधों पर उठाया. इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ एक बार फिर 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली है.
ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स की भारत खिलाफ 200+ रनों की साझेदारी
- 3 रिकी पोंटिंग - माइकल क्लार्क
- 2 स्टीवन स्मिथ - ट्रैविस हेड
इससे पहले 2023 के WTC फाइनल में स्मिथ और हेड ने 76/3 के बाद एक साथ मिलकर 285 रन बनाए थे. आज उन्होंने 75/3 पर के बाद से एक साथ मिलकर 241* रन जोड़े हैं. इस मैच में जहां स्मिथ 101 रनों पर आउट हुए तो वहीं ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली है.