नई दिल्ली : भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद इगोर स्टिमैक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को एक तीखा पत्र लिखा और 10 दिनों के भीतर पूरा वेतन मांगा, ऐसा न करने पर वह राष्ट्रीय फुटबॉल संस्था के खिलाफ फीफा मंच पर कानूनी कार्यवाही करेंगे.
ईटीवी भारत को मंगलवार को एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, 'इगोर स्टिमैक ने एआईएफएफ को जवाबी पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें बर्खास्त करने का फैसला एकतरफा, गैर-पेशेवर और फीफा के नियमों का उल्लंघन है. सूत्र ने बताया कि स्टिमैक ने धमकी दी है कि अगर 10 दिनों के भीतर उनका पूरा वेतन नहीं दिया गया तो वह एआईएफएफ को फीफा ट्रिब्यूनल में ले जाएंगे.
स्टिमैक को सोमवार को टीम के मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था, एआईएफएफ ने उनका अनुबंध समाप्त होने से ठीक एक साल पहले समाप्त कर दिया था, क्योंकि टीम को अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद विश्व कप क्वालीफायर से बाहर होना पड़ा था. 56 वर्षीय स्टिमैक पिछले कुछ समय से एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे के साथ विवाद में हैं. अब उन्होंने एआईएफएफ को नोटिस में उन्हें "उचित कारण" के बिना पद से हटाने के लिए फटकार लगाई.
1998 के विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाले क्रोएशिया के खिलाड़ी ने यह भी दावा किया कि एआईएफएफ के साथ काम करने से पिछले दो वर्षों में उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. बता दें कि एआईएफएफ को 'तीसरे पक्ष द्वारा अनुचित हस्तक्षेप' का हवाला देते हुए 2022 में फीफा द्वारा निलंबित कर दिया गया था.