नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. वो अपने क्रिकेट करियर की पिछले 10 सालों की सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ ऐसा उनके हालिया टेस्ट प्रदर्शन के चलते हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा और वो बुरी तरह से विफल रहे. अब उनके फैंस को भी उनकी ताजा रैंकिंग के बाद काफी निराशा हाथ लगी है.
10 साल में पहली बार टॉप 20 से बाहर हुए विराट
आपको बता दें कि विराट कोहली आठ स्थान नीचे खिसक गए और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप 20 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. विराट फिलहाल रैंकिंग में 22वें स्थान पर बने हुए हैं. दिसंबर 2014 के बाद यह पहली बार है, जब विराट टॉप-20 से बाहर हो गए हैं. वो पिछले 10 सालों से लगातार टॉप 20 टेस्ट बल्लेबाजों में बने हुए थे. अब वो इससे बाहर हो गए हैं.
Virat Kohli is out of the top 20 in the Test batters' rankings for the first time since December 2014.
— CricTracker (@Cricketracker) November 6, 2024
(Virat Kohli's Test ranking at the end of each year)#INDvNZ #BGT2025 pic.twitter.com/uo5woUDNip
विराट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी दो स्थान गिरकर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जयसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाने वाले युवा खिलाड़ी शुबमन गिल रैंकिंग में चार स्थान के सुधार के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
दरअसल विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी निराशाजन रहा है. वो टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों के सामने रन बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने स्पिन के सामने अपना विकेट गंवाया है. पिछले पांच सालों के विराट के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो, वो बहुत निराशाजनक है. विराट के बल्ले से 2020 से लेकर अब तक सिर्फ 2 शतक ही निकले हैं, जो 2023 में आए थे.