नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का धमाका देखने को लिए मिला है. पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. इसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिग में ऋषभ पंत ने लगाई छलांग
ऋषभ पंत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पांच पायदान हासिल किया है. इसके साथ ही पंत छठे स्थान पर पहुंच गए. पंत अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से सिर्फ एक पायदान पीछे हैं. पंत के अलावा टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पहले और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा हैरी ब्रूक (तीसरे), जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) पर हैं. भारत के शुभमन गिल चार पायदान ऊपर आने के साथ 16वें स्थान पर आ गए हैं.
Major shake-up in the top 10 of the ICC Men's Test Player Rankings across the board after #INDvNZ and #BANvSA series 🔥#WTC25 | Details ⬇https://t.co/2XzsyYtCVp
— ICC (@ICC) November 6, 2024
कैसा है रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का हाल
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज भी आगे बढ़ रहे हैं, बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चार पायदान की छलांग लगाई है और 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीका की सीरीज में 13 विकेट चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 2 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं. नंबर एक गेदंबाज कैगिसो रबाडा बने हुए हैं. जोश हेजलवुड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल चुके हैं. बुमराह नंबर 3, अश्विन नंबर 5 और जडेजान नंबर 6 पर बने हुए हैं. वाशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों की इसी सूची में सात पायदान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.