ETV Bharat / sports

349 रन, 37 छक्के: पंड्या की टीम ने सबसे अधिक छक्के के साथ ठोक दिया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर - HIGHEST T20 TOTAL

बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

बड़ौदा की टीम
बड़ौदा की टीम (@INSIDDE_OUT X handle)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 5, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत के घरेलू टुर्नामेन्ट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इस मैच में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना. टूर्नामेंट के पहले दौर में भाग लेने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस मैच में शामिल नहीं किया गया था.

टी20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर
दरअसल गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा का मैच इंदौर में सिक्किम के खिलाफ खेला गया. उसी मैच में बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 37 छक्को के साथ 349 रन बनाए. जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है.

इसके अलावा बड़ौदा भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम भी बन गई. पिछला सर्वोच्च टीम स्कोर 275 रन था जो पंजाब ने 2023 में आंध्र के खिलाफ बनाया था.

बड़ौदा के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी
बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत (16 गेंदों पर 43 रन) और अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों पर 53 रन) ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की और मात्र 31 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की. हालांकि, बल्लेबाज भानु पनिया ने बड़ौदा की पारी की अगुआई की और मात्र 51 गेंदों पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे.

पनिया ने इस मंच से शुरुआत की और 42 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जिसमें पांच चौके और 15 छक्के शामिल थे. उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 20 गेंदों पर और दूसरा अर्धशतक 22 गेंदों पर बनाया. इसके बाद शिवालिक शर्मा 17 गेंदों पर 55 और विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए.

बड़ौदा ने तोड़ा जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड
इससे पहले, टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसको इस साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे, इस मैच में सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर 133 रन की शानदार इनिंग खेली थी.

T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

  • बड़ौदा 349/5 बनाम सिक्किम - 2024
  • ज़िम्बाब्वे 344/4 बनाम गाम्बिया - 2024
  • नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया - 2023
  • भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश - 2024

यह भी पढ़ें

IPL में बिकने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से उगली आग, लगाई चौके-छक्कों की लाइन

नई दिल्ली: भारत के घरेलू टुर्नामेन्ट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इस मैच में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना. टूर्नामेंट के पहले दौर में भाग लेने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस मैच में शामिल नहीं किया गया था.

टी20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर
दरअसल गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा का मैच इंदौर में सिक्किम के खिलाफ खेला गया. उसी मैच में बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 37 छक्को के साथ 349 रन बनाए. जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है.

इसके अलावा बड़ौदा भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम भी बन गई. पिछला सर्वोच्च टीम स्कोर 275 रन था जो पंजाब ने 2023 में आंध्र के खिलाफ बनाया था.

बड़ौदा के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी
बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत (16 गेंदों पर 43 रन) और अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों पर 53 रन) ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की और मात्र 31 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की. हालांकि, बल्लेबाज भानु पनिया ने बड़ौदा की पारी की अगुआई की और मात्र 51 गेंदों पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे.

पनिया ने इस मंच से शुरुआत की और 42 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जिसमें पांच चौके और 15 छक्के शामिल थे. उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 20 गेंदों पर और दूसरा अर्धशतक 22 गेंदों पर बनाया. इसके बाद शिवालिक शर्मा 17 गेंदों पर 55 और विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए.

बड़ौदा ने तोड़ा जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड
इससे पहले, टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसको इस साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए थे, इस मैच में सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर 133 रन की शानदार इनिंग खेली थी.

T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

  • बड़ौदा 349/5 बनाम सिक्किम - 2024
  • ज़िम्बाब्वे 344/4 बनाम गाम्बिया - 2024
  • नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया - 2023
  • भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश - 2024

यह भी पढ़ें

IPL में बिकने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से उगली आग, लगाई चौके-छक्कों की लाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.