रांची: शनिवार को राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024 (चरण 1) धमाकेदार रहा और हरियाणा ने बंगाल, मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को अपने-अपने मैचों में हरा दिया. हरियाणा ने रोमांचक मुकाबले में बंगाल को 4-3 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 2-1 से हरा दिया.
पहला मैच: आज के दिन के शुरुआती मैच में बंगाल की टीम कुछ ही समय में बढ़त हासिल करने में सफल रही और सिलबिया नाग ने दूसरे मिटन ने खेल की शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. इसके बाद सेलेस्टिना होरो (19वें) ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. हरियाणा की कप्तान नीलम (20वें) ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जिससे घाटा कम हुआ क्योंकि मध्यांतर तक बंगाल 2-1 से आगे था.
इसके बाद नंदनी (41वें) ने हरियाणा के लिए एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर बराबर कर दिया, इसके बाद शशि खासा (43वें) ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर हरियाणा को बढ़त दिलाने में मदद की. अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में पिंकी (46वें मिनट) ने फील्ड गोल करके हरियाणा को 4-2 की बढ़त दिला दी. शांति होरो (51वें मिनट) ने बंगाल के लिए फील्ड गोल करके वापसी की संभावना पैदा की, लेकिन हरियाणा ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए विजेता बना.
दूसरा मैच: आज के दिन के दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराया. पहला हाफ बिना किसी गोल के शांत रहने के बाद, मध्य प्रदेश ने तीसरे क्वार्टर में आंचल साहू (45वें) के फील्ड गोल से गतिरोध को तोड़ते हुए बढ़त बना ली. महाराष्ट्र की कप्तान अश्विनी कोलेकर (50वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में सिर्फ पांच मिनट से कम समय में फील्ड गोल करके स्कोर बराबर कर दिया. हालांकि, स्वाति (54वें मिनट) ने मैदानी गोल करके मध्य प्रदेश को फिर से बढ़त दिला दी. इसके बाद, मध्य प्रदेश ने अपनी एक गोल की बढ़त बरकरार रखने के लिए कड़ा बचाव खेल खेला.
तीसरा मैच: राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का तीसरा मैच मिजोरम और मणिपुर के बीच खेला गया. इस मैच में मिजोरम ने मणिपुर को 3-2 से हराया. इस मैच में वनलालहरियातपुई ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
ये खबर भी पढ़ें : राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के चौथे दिन हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत |