नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरू होने से पहले 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने एक चौंकाने वाला फैसला किया. एमआई ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में कमान सौंप दी. इसके बाद जो हुआ वह सभी के सामने हैं. मुंबई इंडियंस ने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन किया. पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या फ्लॉप
गुजरात टाइटन्स को 1 बार आईपीएल चैंपियन और दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय कराने वाले हार्दिक पांड्या जैसे ही मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए. उनकी किस्मत एक दम से पलट गई. पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 1-1 मैच जीतने के लिए तरस गई. अपने अभेद किले वानखेड़े स्टेडियम में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. एमआई ने इस सीजन में अभी तक 13 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है और 8 अंको के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर काबिज है. एमआई के इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार सबसे ज्यादा कप्तान हार्दिक पांड्या को ही माना जा रहा है.
बल्ले से नहीं निकले रन
दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हार्दिक पांड्या के बल्ले से इस सीजन में रन भी नहीं निकले. बल्लेबाज के तौर पर भी उन्होंने निराश किया. पांड्या ने 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18.18 के औसत और 144.92 के स्ट्राइक रेट से मात्र 200 रन ही बना पाए. सबसे खराब तो यह है कि वह एक भी बार 50+ स्कोर नहीं बना पाए. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक एमआई के खराब प्रदर्शन की एक वजह हार्दिक का खामोश बल्ला भी रहा.
गेंदबाजी में नहीं दिखी धार
हार्दिक पांड्या दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ-साथ छठे नंबर के लिए किसी भी टीम के लिए सबसे उपयुक्त क्रिकेटर हैं. लेकिन इस सीजन में ना तो उनके बल्ले ने आग उगली ना ही उनकी गेंदबाजी में धार दिखी. पांड्या ने 11 मैचों में 11 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 32.72 और इकोनॉमी रेट 10.58 का रहा. 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.