इस मैच में आरसीबी ने विल जैक्स के तूफानी शतक के चलते जीटी को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात टाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 24 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
आरसीबी के लिए इस मैच में विल जैक्स ने 41 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. ये आईपीएल करियर के इतिहास के सबसे तेज पांचवां शतक है. जैक्स के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. फाफ डु प्लेसिस (24) का विकेट शाई किशोर ने हासिल किया.
गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 5 और शुभमन गिल ने 16 रन बनाए. गुजरात के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाए. शाहरुख ने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 58 रन बनाकर आउट हुए. साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 84 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छ्क्के के साथ 26 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.