चेन्नई : विश्व शतरंज चैंपियनशिप सीरीज 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इसमें मौजूदा विश्व चैंपियन चीनी खिलाड़ी डिंग लिरेन और तमिलनाडु के युवा ग्रैंडमास्टर गुकेश भिड़ने वाले हैं. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि विश्व शतरंज चैंपियनशिप सीरीज सिंगापुर में आयोजित की जाएगी, जबकि इस टूर्नामेंट को चेन्नई, दिल्ली और सिंगापुर में आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की गई है.
इससे पहले गुकेश ने कनाडा में कैंडिडेट्स शतरंज चैंपियनशिप जीती थी. गुकेश को हाल ही में दुनिया का नंबर वन जूनियर शतरंज खिलाड़ी घोषित किया गया था. इसके सम्मान में मुकेश जिस निजी स्कूल में पढ़ते थे, उसकी ओर से प्रशंसा समारोह आयोजित किया गया. समारोह में गुकेश के सम्मान में एक बेंज कार उपहार स्वरूप दी गई. गुकेश ने अप्रत्याशित रूप से केरल के वायनाड भूस्खलन राहत कोष में अपने हिस्से के 10 लाख रुपए दान कर दिए. इससे सभी लोग चर्चा में आ गए.
मीडिया से बात करते हुए गुकेश ने कहा, 'भले ही मैं सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेलूं, लेकिन मेरा पूरा ध्यान खेल पर ही रहेगा. मैं सोचूंगा कि हमारे लोग पहले अपने गृहनगर में खेलें, लेकिन जहां भी खेलें, अच्छा खेल खेलें. खासकर शतरंज चैंपियनशिप जो अगले साल होने वाली है. इसमें भारत की ओर से कई लोग हिस्सा लेने वाले हैं. इस पर निश्चित रूप से खूब चर्चा होगी. उन्होंने कहा, 'अगर भविष्य में शतरंज को ओलंपिक में लाया जाता है तो यह बहुत अच्छा होगा'.