नई दिल्ली : बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अगले साढ़े तीन साल के लिए टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. गंभीर के सपोर्टिंग स्टाफ में कौन होगा इसका अभी पता नहीं चला है. हालांकि खबर है कि गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाने की शर्त रखी है.
Gautam Gambhir wants Morne Morkel as India's bowling coach. (Cricbuzz). pic.twitter.com/mja5qnKJyj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2024
मोर्केल गेंदबाजी कोच के लिए पहली पसंद
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में मोर्ने मोर्केल शामिल हैं. वे भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं. पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मोर्केल पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया था.
🚨 UPDATE 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 12, 2024
Gambhir wants Morne Morkel as bowling coach; BCCI yet to take final call
👇https://t.co/SD6s0kVJMN pic.twitter.com/gkpht8CCxE
ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मोर्केल को गेंदबाजी कोच के पद के लिए विचार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. क्रिकबज के अनुसार इसे लेकर दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के साथ कुछ चर्चा हुई है, जो अब ऑस्ट्रेलिया में बस गए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स में गंभीर मोर्केल ने साथ काम किया
गंभीर और मोर्कल दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल टीम में साथ काम किया है. जहां गंभीर ने दो साल तक मेंटर रहे थे. गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रैंचाइजी के बॉलिंग कोच के तौर पर काम करते रहे. गंभीर, जिन्हें अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ सहजता से काम करने के लिए जाना जाता है, वे मोर्कल को अपनी कोचिंग टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं.
GAMBHIR WANTS MORNE MORKEL AS BOWLING COACH...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2024
- BCCI yet to take a final call. [Cricbuzz] pic.twitter.com/OSNwGwEhsh
गेंदबाजी कोच की रेस में बालाजी, विनय और जहीर के नाम
टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के लिए कई नाम जुड़े हैं, जिनमें लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार शामिल हैंय रिपोर्टों ने यह भी सुझाव दिया है कि बीसीसीआई इस भूमिका के लिए जहीर खान पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकता है.
Gautam Gambhir as Head Coach
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 12, 2024
Abhishek Nayar as Assistant Coach
Morne Morkel as Bowling coach
Ten Doeschate as Fielding coach
Who called it Indian Coaching staff and not KKR alumni reunion 💀 pic.twitter.com/WkCfWypFcS