ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव में मिली जीत की दी बधाई - Gautam Gambhir

Gautam Gambhir meets Amit Shah : पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने गृह मंत्री से मुलाकात की है और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत के लिए बधाई दी है. पढे़ं पूरी खबर.

Amit Shah and Gautam Gambhir
अमित शाह और गौतम गंभीर (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 4:47 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों मं बने हुए हैं. गंभीर ने अपने मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 10 साल बाद चैंपियन बनाया. तब से ही उनके टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने की लगातार खबरें चल रही हैं. भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज में मौजूद है और टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है. इस बीच गौतम गंभीर ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

गंभीर ने अमित शाह से की मुलाकात
गौतम गंभीर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत की बधाई दी है. गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में हुए चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी. गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे देश की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा!'.

बीजेपी के टिकट पर जीते थे लोकसभा चुनाव
गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के टिकट पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ा था. गंभीर ने अपने पहले चुनाव में करीब 4 लाख वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी और संसद तक का सफर तय किया था. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और क्रिकेट पर फोकस करेंगे.

टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय!
गौतम गंभीर का टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच बनना तय माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर की बीसीसीआई से करार पक्का हो गया है, बस ओपचारिक ऐलान होना बाकी है. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों मं बने हुए हैं. गंभीर ने अपने मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 10 साल बाद चैंपियन बनाया. तब से ही उनके टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने की लगातार खबरें चल रही हैं. भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज में मौजूद है और टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है. इस बीच गौतम गंभीर ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

गंभीर ने अमित शाह से की मुलाकात
गौतम गंभीर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत की बधाई दी है. गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में हुए चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी. गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे देश की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा!'.

बीजेपी के टिकट पर जीते थे लोकसभा चुनाव
गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के टिकट पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ा था. गंभीर ने अपने पहले चुनाव में करीब 4 लाख वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी और संसद तक का सफर तय किया था. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और क्रिकेट पर फोकस करेंगे.

टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय!
गौतम गंभीर का टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच बनना तय माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर की बीसीसीआई से करार पक्का हो गया है, बस ओपचारिक ऐलान होना बाकी है. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.