नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. यह मैच 14-18 दिसंबर के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट मैच में एक-एक जीत के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है.
कैसा रहेगी तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच
अब गाबा में भारतीय बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होने वाली है. इससे पहले गाबा की पिच को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. अब इस पर पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने बड़ा बयान दिया है. तो आज हम आपको गाबा की पिच के बारे में बताने वाले हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में वह बल्लेबाजों को मदद करेगी या फिर गेंदबाजों को मदद करेगी.
Adelaide ✅
— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL
बल्लेबाज या गेंदबाज किसे करेगी मदद
सैंडर्सकी ने न्यूज डॉट कॉम एयू से बात करते हुए कहा, 'सीजन के अलग-अलग समय पर पिच का स्वभाव बदल जाता है. सीजन के अंत में पिच ज्यादा टूटी हुई हो सकती है, जबकि शुरुआत में पिच नई और गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. हम हर साल गाबा में तेज, उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच बनाने की कोशिश करते हैं. हम वैसी ही पिच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए कुछ न कुछ हो'.
The Gabba curator has predicted a more lively pitch as the Brisbane Test returns to the pre-Christmas window #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2024
More: https://t.co/FcnsSxUuDI pic.twitter.com/uLbtsH6Fjk
पिच क्यूरेटर डेविड की माने तो पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजी करना दोनों आसान नहीं होने वाला है. अच्छी बल्लेबाज और गेंदबाजी करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी. अमूमन गाबा की पिच अपनी तेज गति और उछाल के लिए जानी जाती है. इस पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने के बाद भी काफी मेहनत करनी पड़ती है.
It is time to look ahead.
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
इन दिनों ब्रिसबेन में मौसम खराब है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम इनडोर प्रैक्टिस कर रही है. गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 2023 में वेस्टइंडीज और 2021 में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर भारतीय टीम के पास मौका होगा कि वो तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को गाबा में धूल चटाएं.