नई दिल्ली : मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं. मुक्केबाजों और पहलवानों के लिए मशहूर हरियाणा की मनु भाकर ने निशानेबाजी में देश का नाम ओलंपिक में रोशन किया है.
Manu Bhaker gets the ball rolling for #TeamIndia with a Bronze medal 🥉 in 10m pistol shooting!
— JioCinema (@JioCinema) July 28, 2024
#Cheer4Bharat & watch more action from #Paris2024, LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18#JioCinemaSports pic.twitter.com/TpD9dAuzOv
14 साल की उम्र में शुरू की निशानेबाजी
मनु ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी जैसी खेलों में हाथ आजमाया. इसके अलावा वह मार्शल आर्ट की एक फॉर्म में भी काफी अच्छी थीं. 2016 के रियो ओलंपिक के बाद, मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने निशानेबाजी की दुनिया में कदम रखा और इस खेल में उन्हें बेहद रुचि आई. मनु को उनके पिता ने शूटिंग को खेल के रूप में अपनाने का सुझाव दिया था.
Winning this medal is a dream come true, not just for me but for everyone who has supported me. I am deeply grateful to the NRAI, SAI, Ministry of Youth Affairs & Sports, Coach Jaspal Rana sir, Haryana government and OGQ. I dedicate this victory to my country for their incredible… pic.twitter.com/hnzGjNwUhv
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) July 28, 2024
अपनी बेटी के प्रति हमेशा से सहयोगी रहे मनु के पिता राम किशन भाकर के इस फैसला ने एक दिन मनु को ओलंपिक तक पहुंचाया और रविवार को वह ऐतिहासिक मेडल हासिल कर चुकी हैं.
नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में बनाया रिकॉर्ड
साल 2017 की नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु ने ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर एक हिना सिद्धू को चौंकाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.3 के रिकॉर्ड स्कोर से जीत दर्ज की. इसके बाद, उन्होंने 2017 की एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.
ITS A BRONZE!!! Our first medal at @paris2024 comes in shooting courtesy of @realmanubhaker Fantastic shooting all along to bring home our first medal 🥉👏🏽👏🏽#JeetKiAur #Cheer4Bharat pic.twitter.com/hzTuN9G0I3
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 28, 2024
आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में बिखेरा जलवा
इसके बाद मनु ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा दी. मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण करते हुए, उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह बनाई और गोल्ड मेडल जीतने में भी कामयाबी हासिल की. मात्र 16 साल की उम्र में वह आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं.
MANU GETS THE BRONZE! 🥉
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
She becomes the first woman shooter from India to win a medal at the Olympics!
She opens Team India's account at the #Paris2024Olympics with this!
A historic day at the Olympics for team Bharat!
A 221.7 on the day for the lady with the golden arm. 🎆 pic.twitter.com/OgwQfuEKFb
इसके बाद मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता. मनु ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत और मिश्रित टीम दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते.
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता स्वर्ण
मनु भाकर ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपनी यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने उसी साल हुए आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया और मिक्स टीम इवेंट में कांस्य पदक भी जीता.
𝐌𝐚𝐧𝐮 𝐁𝐡𝐚𝐤𝐞𝐫 𝐜𝐫𝐞𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 28, 2024
She wins 1st medal for India in Paris and its a Bronze.
She becomes 1st ever female Indian Shooter to win an Olympic medal. #PARIS2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/C4X7iTfLjn
मनु भाकर ने 2018 में ब्यूनस आयर्स में हुए युवा ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया. यहां उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतकर भारत की पहली निशानेबाज और पहली महिला एथलीट बनने का गौरव हासिल किया.
मनु भाकर ने सौरभ चौधरी के साथ जोड़ी बनाकर भी कीर्तिमान हासिल किए. मनु ने 2019 में म्यूनिख में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में चौथा स्थान हासिल कर ओलंपिक कोटा भी पक्का किया. 2021 में दिल्ली में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत तथा 25 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता, जिससे वह टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक की प्रमुख दावेदार बन गईं.
Manu Bhaker takes us through her thought process during the nerve-racking 10m pistol shooting final!
— JioCinema (@JioCinema) July 28, 2024
Watch more Olympic action LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema#Paris2024#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18#JioCinemaSports#Cheer4Bharat pic.twitter.com/Xdq4ryZt8F
टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल में आई खराबी
लेकिन, टोक्यो ओलंपिक मनु के लिए भूलने लायक अनुभव रहा. 10 मीटर एयर पिस्टल की क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल में खराबी आ गई और वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं. इसके बाद मिक्स टीम 10 मीटर पिस्टल इवेंट में भी उनकी और सौरभ चौधरी की जोड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकी. टोक्यो ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने के साथ ही मनु भाकर का ओलंपिक अभियान एक निराशाजनक अंत तक पहुंचा.
टोक्यो 2020 के तुरंत बाद, मनु भाकर लीमा में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर विश्व चैंपियन बनीं और तब से जूनियर स्तर पर नियमित रूप से पदक जीतती रही हैं. हालांकि, 2021 के बाद से सीनियर प्रतियोगिताओं में भारतीय निशानेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं.
ICYMI: 𝗠𝗘𝗗𝗔𝗟 𝗠𝗢𝗠𝗘𝗡𝗧! 🥉
— JioCinema (@JioCinema) July 28, 2024
We’re still celebrating Manu Bhaker’s incredible achievement - India’s first medal at #Paris2024 comes in the 10-metre pistol shooting event! 🤩#Cheer4Bharat & catch more action from #Paris2024, LIVE on #Sports18 & streaming FREE on… pic.twitter.com/XrKFHRK4Gm
विश्व चैंपियनशिप में जीता रजत
मनु भाकर ने 2022 के काहिरा विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक और 2023 के हांगझोऊ एशियाई खेलों में इसी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. उनकी एकमात्र व्यक्तिगत सीनियर जीत 2023 आईएसएसएफ विश्व कप सीरीज के भोपाल चरण में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक के साथ आई. हालांकि, युवा निशानेबाज ने 2023 में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में पांचवां स्थान हासिल कर भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया.