रांची: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ शनिवार को रांची पहुंचे. रांची के ओरमांझी में युवा स्कूल और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम में सचिन ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई
सचिन की एक झलक पाने के लिए युवा दिखे बेताब
वहीं इस दौरान सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवाओं की भीड़ स्कूल कैंपस के बाहर नजर आई. विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए युवा बेताब दिखे. सचिन तेंदुलकर ने भी युवाओं को स्कूल के बॉलकनी से हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
झारखंड में प्रतिभा की कमी नहींः तेंदुलकर
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन देश में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काम करती है. इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई ऐसे हीरे हैं जिसे तराशा जाए तो वो देश का नाम रोशन कर सकते हैं. सचिन ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
झारखंड की प्रसिद्ध मडुवा रोटी का सचिन ने चखा स्वाद
सचिन तेंदुलकर ने युवा स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर झारखंडी भोजन मडुवा रोटी का भी स्वाद चखा. इसके बाद सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ ओरमांझी से सीधे रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
फैंस को सचिन ने दिया ऑटोग्राफ
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सचिन तेंदुलकर जब निकलने लगे तो फैंस की भीड़ सचिन को देखने के लिए जुट गई. कई लोगों ने अपना शर्ट और अपने शरीर पर पहने कपड़े उतारकर सचिन के हाथों में दिया, ताकि उन्हें ऑटोग्राफ मिल सके. सचिन ने भी कई लोगों को ऑटोग्राफ दिया. वहीं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-