नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन का निर्णय हो चुका है. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को बहुत बुरी तरह मात दी है. इसी मुकाबले में भारत के यशस्वी बल्लेबाज जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 290 गेंदों का सामना करते हुए 214 रन बनाए. जिसमें 12 छक्के शामिल थे.
-
Former England captain Nasser Hussain slams Ben Duckett for his 'credit' comments. pic.twitter.com/xgHvkypA7c
— CricTracker (@Cricketracker) February 20, 2024
जायसवाल की इस पारी पर इंग्लैंड की पहली पारी में शतक लगाने वाले बेन डकेट ने बड़ी बात बोली थी. उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखकर जायसवाल ने ऐसी बल्लेबाजी करने की सोची. तभी वह ऐसा कर पाए इसका श्रेय इंग्लैंड को जाना चाहिए. उनके इस बयान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनको करारा जवाब दिया है.
हुसैन ने कहा जायसवाल ने आपसे नहीं सीखा है बल्कि उसने अपनी परवरिश से सीखा है. उसे बड़े होने में कितनी मेहनत करनी पड़ी है. नासिर हुसैन ने आगे कहा कि कुछ भी हो आप भी उसे देखो और उससे सीखो. मुझे उम्मीद है कि टीम में आत्मनिरीक्षण चल रहा होगा और आप सीखने की कोशिश कर रहे होंगे.
बता दें अगला मैच दोनों टीमों के बीच रांची में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. बेन स्टोक्स पहले ही कह चुके हैं कि वह राजकोट की हार को भूलकर सीरीज को 3-2 से जीतने की कोशिश करेगी. इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं. वहीं, भारतीय टीम में में केएल राहुल की वापसी लगभग तय है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.