नई दिल्ली : अफ्रीका के पूर्व घातक बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स आज 40 साल के हो गए हैं. उनके भारतीय फैंस उनको खूब बधाई दे रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स के नाम कईं रिकॉर्ड भी है और उनको अनोखे शॉट खेलने के लिए जाना जाता है वह मैदान का चारो तरफ जब चाहे शॉट खेल सकते थे. इस बल्लेबाज के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांगते नजर आते थे.
डिविलियर्स के नाम व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबते तेज पचास रन और 150 रन का रिकॉर्ड भी है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स टीम में खेलने और क्रिकेट तकनीक की वजह से उनको भारत में खूब प्यार दिया जाता है. डिविलियर्स के नाम वनडे के सबसे तेज शतकों का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में मात्र 31 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था. एबी डिविलियर्स ने 2015 वनडे विश्व कप में 63 गेंदों में 150 रन बनाए थे.
डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 191 टेस्ट पारियों में 8765 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका औसत 50.66 का है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 278 रन है. टेस्ट में उनके नाम 22 शतक और 46 अर्धशतक है.
वनडे की बात करें तो वनडे में उन्होंने 218 पारियों में 9577 रन बनाए हैं. वनडे में भी डिविलियर्स का रिकॉर्ड 53.50 का है. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक है. 176 रन वनडे का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टी20 में भी डिविलियर्स ने 75 मैचों में 1672 रन बनाए हैं. जहां, नाबाद 79 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.