ETV Bharat / sports

द्विपक्षीय सीरीज तो छोड़िए, भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान नहीं जाएगा! - champions trophy 2025 - CHAMPIONS TROPHY 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को तो छोड़िए, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना भी नहीं है. हाल ही में रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम
author img

By IANS

Published : Apr 23, 2024, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि टीम इंडिया अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है. साथ ही वेन्यू शिफ्ट भी हो सकता है, या फिर हाइब्रिड मॉडल का रास्ता भी चुना जा सकता है.

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर भारत अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा तो पीसीबी उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है.

हालांकि, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'द्विपक्षीय सीरीज भूल जाइए... टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा भी नहीं कर सकती है. आयोजन स्थल में बदलाव हो सकता है या फिर हाइब्रिड मॉडल भी 'संभव' है'.

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, 'भारतीय बोर्ड को यात्रा के लिए सरकार से अनुमति की आवश्यकता होगी, वर्तमान में पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध भी अच्छे नहीं हैं. ऐसे में यह लगभग असंभव है'.

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीमित ओवरों की श्रृंखला 2012-13 में खेली थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था.

पिछले साल, भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था और अंततः, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को इस आयोजन के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा था, जो श्रीलंका में आयोजित होने वाले अधिकांश मैचों से विभाजित था.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि टीम इंडिया अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है. साथ ही वेन्यू शिफ्ट भी हो सकता है, या फिर हाइब्रिड मॉडल का रास्ता भी चुना जा सकता है.

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर भारत अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा तो पीसीबी उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है.

हालांकि, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'द्विपक्षीय सीरीज भूल जाइए... टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा भी नहीं कर सकती है. आयोजन स्थल में बदलाव हो सकता है या फिर हाइब्रिड मॉडल भी 'संभव' है'.

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, 'भारतीय बोर्ड को यात्रा के लिए सरकार से अनुमति की आवश्यकता होगी, वर्तमान में पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध भी अच्छे नहीं हैं. ऐसे में यह लगभग असंभव है'.

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीमित ओवरों की श्रृंखला 2012-13 में खेली थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था.

पिछले साल, भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था और अंततः, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को इस आयोजन के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा था, जो श्रीलंका में आयोजित होने वाले अधिकांश मैचों से विभाजित था.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.