ETV Bharat / sports

पटना में 5 दिवसीय एबी ऑल इंडिया वीमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट, कई राज्यों की महिला खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा - Lawn Tennis Tournament - LAWN TENNIS TOURNAMENT

All India Women's Lawn Tennis Tournament: 27 मई से पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में पांच दिवसीय डॉ एबी प्रसाद ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट में दूसरे राज्यों की टीमें भी शामिल हो रही हैं.

ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट
ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 1:20 PM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

पटना: पटना के पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में पांच दिवसीय डॉ एबी प्रसाद ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट का का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 27 मई से होगी, जो 31 मई तक चलेगी. टूर्नामेंट के डायरेक्टर अखौरी विश्व प्रिया ने इसको लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट एबी प्रसाद और इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा लीग है.

लीग में महिला खिलाड़ियों का जलवा: बताया गया कि इस बार लीग में पहली बार विमेंस टीम को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसके अलावा विभिन्न महिला प्रोफेशनल्स खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं. कर्नाटक, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों से महिलाओं की 11 टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. वहीं पुरुष वर्ग में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

टूर्नामेंट में विजेता टीम को इनाम: अखौरी विश्व प्रिया ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1,00,000 रुपए प्राइज के तौर पर मिलेंगे. बताया कि ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से यह टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी नियमों का पालन हो रहा है. टेनिस खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर भी सेशन चलाए जा रहे हैं और ट्रेनर रखे गए हैं. खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वह मैच में अच्छा परफॉर्म कर सकें.

पांच दिवसीय ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट
पांच दिवसीय ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट (ETV Bharat)

महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल: उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों से महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं. सभी के ठहरने-खाने का बेहतर प्रबंध किया गया है. बिहार में आकर टूर्नामेंट खेलने पर किसी भी टीम के खिलाड़ी को कोई परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

"बिहार में पहली बार महिलाओं को टेनिस में इस प्रकार बड़ा अवसर मिल रहा है. विभिन्न राज्यों से टीमें आनी शुरू हो गई हैं. सोमवार 27 मई को टूर्नामेंट का आगाज होगा और 31 मई को समापन होगा. लीग राउंड में जो टीम सफल होगी, वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसके बाद सफल टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा."- अखौरी विश्व प्रिया, टेनिस टूर्नामेंट के डायरेक्टर

ये भी पढ़ें: बिहार में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन, 57 लाख प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

देखें वीडियो (ETV Bharat)

पटना: पटना के पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में पांच दिवसीय डॉ एबी प्रसाद ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट का का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 27 मई से होगी, जो 31 मई तक चलेगी. टूर्नामेंट के डायरेक्टर अखौरी विश्व प्रिया ने इसको लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट एबी प्रसाद और इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा लीग है.

लीग में महिला खिलाड़ियों का जलवा: बताया गया कि इस बार लीग में पहली बार विमेंस टीम को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसके अलावा विभिन्न महिला प्रोफेशनल्स खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं. कर्नाटक, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों से महिलाओं की 11 टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. वहीं पुरुष वर्ग में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

टूर्नामेंट में विजेता टीम को इनाम: अखौरी विश्व प्रिया ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1,00,000 रुपए प्राइज के तौर पर मिलेंगे. बताया कि ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से यह टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी नियमों का पालन हो रहा है. टेनिस खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर भी सेशन चलाए जा रहे हैं और ट्रेनर रखे गए हैं. खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वह मैच में अच्छा परफॉर्म कर सकें.

पांच दिवसीय ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट
पांच दिवसीय ऑल इंडिया विमेंस लॉन टेनिस टूर्नामेंट (ETV Bharat)

महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल: उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों से महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं. सभी के ठहरने-खाने का बेहतर प्रबंध किया गया है. बिहार में आकर टूर्नामेंट खेलने पर किसी भी टीम के खिलाड़ी को कोई परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

"बिहार में पहली बार महिलाओं को टेनिस में इस प्रकार बड़ा अवसर मिल रहा है. विभिन्न राज्यों से टीमें आनी शुरू हो गई हैं. सोमवार 27 मई को टूर्नामेंट का आगाज होगा और 31 मई को समापन होगा. लीग राउंड में जो टीम सफल होगी, वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसके बाद सफल टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा."- अखौरी विश्व प्रिया, टेनिस टूर्नामेंट के डायरेक्टर

ये भी पढ़ें: बिहार में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन, 57 लाख प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.