नई दिल्ली : पिछले 8 दिनों में पांच प्रमुख खिलाड़ियों की संन्यास की घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया. इनके संन्यास के साथ ही क्रिकेट समुदाय में उनके खेल के दौरान की रिकॉर्ड्स की पुरानी यादों की लहर दौड़ गई है. सभी क्रिकेटर्स ने अपने समय में फैंस के दिलों पर एक छाप छोड़ी है चाहे वह अपनी टीम के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हों.
1. शिखर धवन
शिखर धवन के संन्यास के साथ ही क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया. हाल ही में 24 अगस्त को 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले धवन हमेशा हंसमुख रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ उनकी साझेदारी शानदार रही. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू पर शतकीय पारी खेलकर आगाज किया था. उनके संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट के तमाम लोगों और खिलाड़ियों ने अपने अपने अंदाज में उनको बधाई दी.
2. बरिंदर सरन
अपनी तेज गेंदबाजी से डेब्यू में कहर बरपाने वाले गेंदबाज बरिंदर सरन ने धवन के कुछ दिन बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. सरन को भारतीय टीम के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जहां उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. उनके नाम टी20 डेब्यू मैच में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल करने वाला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. उन्होंने हाल ही में संन्यास लेकर चकित कर दिया.
3. डेविड मालन
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लिश क्रिकेटर डेविड मालन ने भी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. अब वे लीग के टी20 प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मालन एक समय में टी20 क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज रहे हैं. उनके नाम टी20 का सर्वश्रेष्ठ रैंकर होने का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा उनके नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज का भी रिकॉर्ड भी है.
4. विल पुकोवस्की
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने चल रही चोट की समस्या के कारण संन्यास की घोषणा की. पुकोवस्की को अपने करियर में चोट ने काफी परेशान किया. करियर जितना संभावनाओं से जुड़ा था, उतना ही चोटों से जूझने से भी जुड़ा था.
5.शैनन गेब्रियल
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने भी संन्यास की घोषणा की. अपने तेजतर्रार स्पेल और गति पैदा करने की क्षमता के लिए मशहूर गेब्रियल वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा थे. उनके संन्यास से कैरेबियाई क्रिकेट में एक खालीपन आ गया है, जहां तेज गेंदबाजी एक परंपरा रही है. गेब्रियल के करियर में कई शानदार पल आए और उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा.