ETV Bharat / sports

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने ओलंपिक के आखिरी क्वालीफायर में हासिल की शीर्ष वरीयता - Paris Olympic Qualifiers

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम के तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव की तिकड़ी ने शनिवार को तुर्की के अंताल्या में फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर में शीर्ष वरीयता प्राप्त करते हुए 24 टीमों के एलिमिनेशन राउंड में जगह पक्की की. पढ़ें पूरी खबर.

Tarundeep Rai, Dhiraj Bommadevara and Pravin Jadhav
तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव (ANI Photo)
author img

By PTI

Published : Jun 15, 2024, 5:54 PM IST

अंताल्या (तुर्की) : तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने शनिवार को यहां फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर में शीर्ष वरीयता प्राप्त करते हुए 24 टीमों के एलिमिनेशन राउंड में जगह पक्की की.

भारतीय तिकड़ी ने कुल 2018 अंक हासिल किए और चीनी ताइपे (2008) और जर्मनी (1998) से आगे लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया. शीर्ष 24 ने एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई जिसमें 32 खिलाड़ी थे। कुल 46 टीमों ने प्रतिस्पर्धा की। शीर्ष पर रहने से भारत को अंतिम-16 में बाई मिली, जहां उसका सामना 17वीं वरीयता प्राप्त लक्जमबर्ग से होगा.

एलिमिनेशन राउंड में शीर्ष तीन रैंक वाले देशों को पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान मिलेगा. भारत शीर्ष तीन में रहने पर अपने व्यक्तिगत कोटे को टीम कोटा में अपग्रेड कर देगा. धीरज ने पहले व्यक्तिगत कोटा हासिल किया था.

बता दें कि, दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम शुक्रवार को अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के प्री क्वार्टरफाइनल में बढ़त गंवाकर निचली रैंकिंग पर काबिज यूक्रेन से 3-5 से उलटफेर का शिकार हो गई. हालांकि, भारतीय महिला रिकर्व टीम अभी भी पेरिस ओलंपिक कट-ऑफ तिथि से पहले अपनी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें :-

अंताल्या (तुर्की) : तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने शनिवार को यहां फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर में शीर्ष वरीयता प्राप्त करते हुए 24 टीमों के एलिमिनेशन राउंड में जगह पक्की की.

भारतीय तिकड़ी ने कुल 2018 अंक हासिल किए और चीनी ताइपे (2008) और जर्मनी (1998) से आगे लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया. शीर्ष 24 ने एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई जिसमें 32 खिलाड़ी थे। कुल 46 टीमों ने प्रतिस्पर्धा की। शीर्ष पर रहने से भारत को अंतिम-16 में बाई मिली, जहां उसका सामना 17वीं वरीयता प्राप्त लक्जमबर्ग से होगा.

एलिमिनेशन राउंड में शीर्ष तीन रैंक वाले देशों को पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान मिलेगा. भारत शीर्ष तीन में रहने पर अपने व्यक्तिगत कोटे को टीम कोटा में अपग्रेड कर देगा. धीरज ने पहले व्यक्तिगत कोटा हासिल किया था.

बता दें कि, दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम शुक्रवार को अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के प्री क्वार्टरफाइनल में बढ़त गंवाकर निचली रैंकिंग पर काबिज यूक्रेन से 3-5 से उलटफेर का शिकार हो गई. हालांकि, भारतीय महिला रिकर्व टीम अभी भी पेरिस ओलंपिक कट-ऑफ तिथि से पहले अपनी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.