नई दिल्ली : भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो लीग का पहले चरण के मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय टीम आज रविवार को अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. सविता पुनिया की कप्तानी वाली भारतीय महिला हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. 3 फरवरी को शुरू हुए टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले मैच खेला और उसे हार का सामना करना पड़ा अब नीदरलैंड के खिलाफ टीम दोबारा पटरी पर आना चाहेगी.
भारतीय महिला हॉकी टीम अपना पहला मैच चीन से हार गई थी. चीन ने भारत को 2-1 से मात देते हुए पहला मैच जीता था. मैच के पहले हाफ तक भारत ने चीन पर 1-0 की बढ़त बना ली थी. वंदना कटारिया ने 15वें मिनट में भारत की तरफ से पहला गोल किया था. दूसरे हॉफ में चीन ने जबरदस्त वापसी करते हुए खेल खत्म होने का हूटर बजने तक 2-1 से बढ़त बना ली थी जिसमें उसको विजह हासिल हुई.
मैच के 40वें मिनट में चीन की तरफ से पहला गोल आया. चीनी खिलाड़ी डान वेन ने यह गोल किया. दूसरा गोल मैच के 52वें मिनट में गू बिंगफैंग ने किया. इसके बाद भारत कोई भी गोल हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाया. हालांकि, मैच को दौरान दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. डान वेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारतीय टीम रविवार को 7.30 पर नीदरलैंड से भिड़गी.
भारतीय महिला हॉकी टीम
गोलकीपर - सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम .
डिफेंडर - गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री .
मिडफील्डर- निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, सुनेलिता टोप्पो.
फॉरवर्ड - मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका,वंदना कटारिया (उपकप्तान), शर्मिला देवी.