नई दिल्ली: आज दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे अगस्त्या के साथ अपनी खूबसूसत यादों की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो से उनके फैंस ने स्क्रीन शॉट्स लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर दीं हैं, जिसमें हार्दिक अपने बेटे पर खूब प्यार लूटाते हुए देखे जा सकते है. इस दौरान हार्दिक भी अपने बेटे के साथ खुश नजर आ रहे हैं.
हार्दिक ने बेटे अगस्त्या के साथ शेयर की क्यूट वीडियो
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने फादर्स डे के मौके पर अपने इस्ट्राग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्या नजर आ रहे हैं. ये दोनों आपस में काफी प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अगस्त्या अपने पापा के साथ क्रिकेट के मैदान पर भी दिखाई दे रहे हैं, जहां वो अपने पापा को काफी प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अगस्त्या के बचपन की कई सारी यादें हैं, जिनमें वो अपने पापा हार्दिक के साथ फुर्सत के लम्हें बिताते हुए नजर आ रहे हैं.
हार्दिक ने अपने पिता की तस्वीर की शेयर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने अपने पिता की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके पिता एक कार के आगे खड़े हुए हैं. इसके बाद पोस्ट में दूसरी फोटो में हार्दिक उसी जगह पर खड़े नजर आते हैं. हार्दिक अपने पिता के काफी करीब थे और उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता को इस खास अंदाज में याद किया है. उनके पिता अब दुनिया में नहीं रहे हैं.
हार्दिक पांड्या इन दिनों बतौर उपकप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक गेंद के साथ 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं. अब हार्दिक सुपर-8 में अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे.