नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मोईन अली ने बढ़ती उम्र और लगातार खराब फिटनेस के चलते संन्यास लेने का फैसला किया है. अली अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों को अपनी जगह लेते हुए देखना चाहते हैं.
मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर नासिर हुसैन के साथ डेली मेल पर बातचीत करते हुए मोईन अली संन्यास की बात की है. इस दौरान स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि, 'इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना उनके जीवन के सबसे बेहतरीन दिन थे. वो अब चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी टीम को आगे बढ़ाएं. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने संन्यास इसलिए लिया है कि वो शायद अब क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
Moeen Ali peaks to Nasser Hussain about international retirement https://t.co/K6GpFZJleo via @MailSport
— Richard Gibson (@richardgibsonDM) September 7, 2024
अली ने नासिर के साथ बात करते हुए कहा, 'मैं इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से खेलने की कोशिश कर सकता था लेकिन मैं ऐसा अब नहीं करूंगा, क्योंकि संन्यास के बाद भी मैं इंग्लैंड के लिए खेल सकता हूं. पर सच बताऊं तो मुझे पता है कि टीम के लिए बेहतर और आगे के लिए अच्छी चीजें क्या होंगी. ऐसे में मैं टीम के हित में फैसला लेना चाहता हूं'.
खराब फिटनेस के चलते मोईन अली ने लिया संन्यास
कई क्रिकेटर होते हैं जो फिट न होने के बाद या एक उम्र निकल जाने के बाद भी लगातार टीम में खेलते रहते हैं और वो टीम के लिए फिर घाटे का सौदा हो जाते हैं, लेकिन मोईन अली से खुद को पूरी तरह फिट न पाने के बाद संन्यास का फैसला लेकर एक बड़ा साहसिक कदम उठाया है.
मोईन अली का शानदार करियर
मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 5 शतक और 15 अर्धशतकों के साथ 3094 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 204 विकेट भी दर्ज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 138 वनडे मैचों की 102 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 2355 रन बनाए हैं. वो वनडे में 111 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. मोईन अली के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैचों की 75 पारियों में 7 अर्धशतकों की मदद से 1229 रन बनाए हैं. उनके नाम 51 टी20 विकेट भी दर्ज हैं.