ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस बोक्स बने स्पिनर, जानिए मैच के दौरान क्यों की धीमी गति से गेंदबाजी - ENG vs SL 3rd TEST

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट मैच में अंपायर के निर्देशों का पालन करते हुए इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने ओवर के बीच में स्पिन करना शुरू कर दिया. ऐसा क्यों हुआ आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

chris woakes
क्रिस बोक्स (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. इस तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक अजीबो-गरीब घटना देखी गई, जिसमें अंपायर ने स्टेडियम में खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को तेज गेंदबाजी करने से रोक दिया. इसके बाद इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया. उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि अंपायर ने उन्हें गेंद को जोर से डालने से मना किया था. यह वीडियो नेट पर वायरल हो गया है.

तेज गेंदबाज बना स्पिनर

यह वीडियो श्रीलंका की पहली पारी का है. इस पारी के सातवें ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद बादलों से घिरे ओवल में रोशनी शून्य हो गई थी. नतीजा ये हुआ कि विजिबिलिटी टेस्ट के बाद दो फील्ड अंपायरों ने कहा कि इस रोशनी में गेंद को जोर से डालना संभव नहीं है लेकिन वोक्स के ओवर में अभी भी दो गेंदें बाकी हैं क्या किया जा सकता है? इंग्लिश पेसर ने पेस बॉलिंग छोड़कर स्पिन ले ली जिससे टीम के साथी जो रूट हैरान रह गए बाद में वोक्स को घूमता देख फैंस भी एकदम हैरान रह गए.

हालांकि, बाद में जब रोशनी अच्छी थी तो वोक्स तेज गेंदबाजी की. उन्होंने कुशल मेंडिस को भी उन्हें आउट करने में देर नहीं लगाई 11वें ओवर में उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में लौटा दिया. सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका 64 रन बनाकर आउट हुए मेहमान टीम ने 93 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हालांकि छठे विकेट के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 118 रन की अटूट साझेदारी के बाद श्रीलंका ने दिन का अंत 5 विकेट पर 211 रन पर किया. ओली पोप के शतक (154) की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए.

ये तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं स्पिनर
लेकिन आज क्रिस वोक्स ने जो किया, वह सुर्खियों में छा गया है. वोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले स्थान पर नहीं हैं एक ही मैच में तेज और स्पिन गेंदबाजी करने की लिस्ट में मनोज प्रभाकर, कॉलिन मिलर, मार्नस लाबुचेन, सोहेल तनवीर भी शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: जिस गलती के लिए लगा था जुर्माना, उसी को फिर से दोहरा बैठा भारतीय तेज गेंदबाज

नई दिल्ली: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. इस तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक अजीबो-गरीब घटना देखी गई, जिसमें अंपायर ने स्टेडियम में खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को तेज गेंदबाजी करने से रोक दिया. इसके बाद इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया. उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि अंपायर ने उन्हें गेंद को जोर से डालने से मना किया था. यह वीडियो नेट पर वायरल हो गया है.

तेज गेंदबाज बना स्पिनर

यह वीडियो श्रीलंका की पहली पारी का है. इस पारी के सातवें ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद बादलों से घिरे ओवल में रोशनी शून्य हो गई थी. नतीजा ये हुआ कि विजिबिलिटी टेस्ट के बाद दो फील्ड अंपायरों ने कहा कि इस रोशनी में गेंद को जोर से डालना संभव नहीं है लेकिन वोक्स के ओवर में अभी भी दो गेंदें बाकी हैं क्या किया जा सकता है? इंग्लिश पेसर ने पेस बॉलिंग छोड़कर स्पिन ले ली जिससे टीम के साथी जो रूट हैरान रह गए बाद में वोक्स को घूमता देख फैंस भी एकदम हैरान रह गए.

हालांकि, बाद में जब रोशनी अच्छी थी तो वोक्स तेज गेंदबाजी की. उन्होंने कुशल मेंडिस को भी उन्हें आउट करने में देर नहीं लगाई 11वें ओवर में उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में लौटा दिया. सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका 64 रन बनाकर आउट हुए मेहमान टीम ने 93 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हालांकि छठे विकेट के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 118 रन की अटूट साझेदारी के बाद श्रीलंका ने दिन का अंत 5 विकेट पर 211 रन पर किया. ओली पोप के शतक (154) की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए.

ये तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं स्पिनर
लेकिन आज क्रिस वोक्स ने जो किया, वह सुर्खियों में छा गया है. वोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले स्थान पर नहीं हैं एक ही मैच में तेज और स्पिन गेंदबाजी करने की लिस्ट में मनोज प्रभाकर, कॉलिन मिलर, मार्नस लाबुचेन, सोहेल तनवीर भी शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: जिस गलती के लिए लगा था जुर्माना, उसी को फिर से दोहरा बैठा भारतीय तेज गेंदबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.