नई दिल्ली: भारतीय पेसर हर्षित राणा का एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. उनका बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद फ्लाइंग किस लेकर जश्न मनाने का तरीका एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है. उन्होंने गुरुवार को अनंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 मैच के पहले दिन इसी तरह सेलिब्रेशन किया. उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2024 में भी ऐसा जश्न मनाया था.
— Gill Bill (@bill_gill76078) September 5, 2024
हर्षित राणा फ्लाइंग किस देकर मनाया जश्न
आईपीएल 2024 के बाद से राणा का मशहूर जश्न मनाने का तरीका चर्चा का विषय रहा है, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उनके इस तरह के सेलिब्रेशन के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया था. इंडिया डी के लिए खेलते हुए हर्षित ने इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया. इसके बाद एक बार फिर वो फ्लाइंग किस देते हुए जश्न मनाते हुए नजर आए.
हर्षित ने रुतुराज को भेजा पवेलियन
इंडिया सी की पहली पारी के सातवें ओवर में दाएं हाथ के पेसर ने स्टंप के बाहर एक शॉर्ट-ऑफ-लेंथ गेंद डाली और गेंद गायकवाड़ के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई और रुतुराज कैच आउट हो गए. इंडिया डी ने जश्न मनाया और हर्षित राणा ने 'फ्लाइंग किस' के साथ इसका जश्न मनाया. हालांकि, जश्न में एक बदलाव यह था कि यह बल्लेबाज की ओर नहीं था, बल्कि इस बार यह उनकी टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर था.
— Gill Bill (@bill_gill76078) September 5, 2024
ऐसी पिच पर जहां लगभग हर बल्लेबाज संघर्ष करता दिखा, वहां ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पहली पारी में 86 रन बनाए, गायकवाड़ केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले हर्षित ने ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी सिर्फ 7 रन पर आउट कर दिया. हर्षित ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और इंडिया डी को 164 रन पर ढेर कर दिया. इंडिया सी ने 33 ओवर में 91/4 रन बना लिए हैं और अभी वो 73 रन से पीछे हैं. हर्षित ने दूसरे दिन के पहले ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का विकेट लिया, जब बल्लेबाज स्टंप के सामने कैच आउट हो गया.