ETV Bharat / sports

WATCH: प्रियांश आर्या ने मचाई तबाही, एक ओवर में कूटे 6 छक्के, बनाया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर - DPL 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 31, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:37 PM IST

Delhi Premier League T20: भारत के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने धमाल मचाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वो युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Priyansh Arya
प्रियांश आर्या (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2024 में एक युवा बल्लेबाज ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली के बीच खेल जा रहे टी20 मैच में प्रियांश आर्या ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ ही इस मैच में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा टोटल भी बना है.

प्रियांश आर्या ने 1 ओवर में लगाए 6 छक्के
साउथ दिल्ली के प्रियांश ने युवराज सिंह की तरह आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की है. उन्होंने मैच के 12वें ओवर में जब मनन भारद्वाज गेंदबाजी कर रहे थे तो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में 36 रन बना डाले. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के ऊपर से छक्का उड़ा दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट, तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने उसी दिशा में छ्क्का जड़ दिया. इसके बाद अंतिम गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर 1 ओवर में 6 छक्के पूरे किए.

प्रियांश आर्या ने रचा इतिहास
इसके साथ ही प्रियांश आर्या ने डीपीएल में इतिहास रच दिया और एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. प्रियांश रवि शास्त्री, युवराज सिंह, रुतुराज गायकवाड और वामसी कृष्णा के बाद एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पांचवे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही टी20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

इसके साथ वह घरेलू लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले रॉस व्हाइटली (2017), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (2018) और लियो कार्टर (2020) ने घरेलू टी20 मैचों में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे. प्रियांश ने उसी उग्र अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना शतक भी पूरा किया. उन्होंने 39 गेंदों पर 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए.

टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. ये टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा टोटल है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 314 रन बनाए थे, जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर था. इसके साथ ही साउथ दिल्ली के द्वारा बनाया गए 308 रन फ्रैंचाइज़ क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर हैं. इस मैच में कप्तान आयुष बदोनी ने 165 रन की पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौकों और 19 छक्कों के साथ ये ताबड़तोड़ पारी खेली.

ये खबर भी पढ़ें : कौन है मॉडर्न क्रिकेट का बेस्ट फील्डर, अफ्रीकाई दिग्गज ने किया इस स्टार भारतीय के नाम का खुलासा

नई दिल्ली : दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2024 में एक युवा बल्लेबाज ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली के बीच खेल जा रहे टी20 मैच में प्रियांश आर्या ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ ही इस मैच में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा टोटल भी बना है.

प्रियांश आर्या ने 1 ओवर में लगाए 6 छक्के
साउथ दिल्ली के प्रियांश ने युवराज सिंह की तरह आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की है. उन्होंने मैच के 12वें ओवर में जब मनन भारद्वाज गेंदबाजी कर रहे थे तो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में 36 रन बना डाले. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के ऊपर से छक्का उड़ा दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट, तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया. इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने उसी दिशा में छ्क्का जड़ दिया. इसके बाद अंतिम गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर 1 ओवर में 6 छक्के पूरे किए.

प्रियांश आर्या ने रचा इतिहास
इसके साथ ही प्रियांश आर्या ने डीपीएल में इतिहास रच दिया और एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. प्रियांश रवि शास्त्री, युवराज सिंह, रुतुराज गायकवाड और वामसी कृष्णा के बाद एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पांचवे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही टी20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

इसके साथ वह घरेलू लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले रॉस व्हाइटली (2017), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (2018) और लियो कार्टर (2020) ने घरेलू टी20 मैचों में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे. प्रियांश ने उसी उग्र अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना शतक भी पूरा किया. उन्होंने 39 गेंदों पर 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए.

टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. ये टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा टोटल है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 314 रन बनाए थे, जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर था. इसके साथ ही साउथ दिल्ली के द्वारा बनाया गए 308 रन फ्रैंचाइज़ क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर हैं. इस मैच में कप्तान आयुष बदोनी ने 165 रन की पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौकों और 19 छक्कों के साथ ये ताबड़तोड़ पारी खेली.

ये खबर भी पढ़ें : कौन है मॉडर्न क्रिकेट का बेस्ट फील्डर, अफ्रीकाई दिग्गज ने किया इस स्टार भारतीय के नाम का खुलासा
Last Updated : Aug 31, 2024, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.