काहिरा: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर और प्रणति नायक ने शुक्रवार को यहां पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता एफआईजी अपरेटस विश्व कप के वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने कुल 13.449 अंक जुटाये जिससे वह क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रही और फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया.
प्रणति ने 13.166 अंक बनाये और वह सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची. क्वालीफिकेशन राउंड से शीर्ष आठ जिमनास्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं. पिछले महीने दीपा ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में वापसी करते हुए ‘ऑल राउंड’ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, इसके अलावा इस 30 साल की जिमनास्ट ने वॉल्ट और अनइवन बार्स में भी रजत पदक जीते थे.
आपको बता दें कि दीपा पर गंभीर आरोपों की दोषी पाई गईं थी, जिसके चलते उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी. दरअसल दीपा ने डोपिंग उल्लघंन के लिए 21 महीने के निलंबन के बाद पिछले साल जुलाई में वापसी की. वह अपनी स्पर्धा में चयन ट्रायल्स में शीर्ष पर रहने के बावजूद हांगझोउ एशियाई खेलों में नहीं जा सकी थीं क्योंकि वह खेल मंत्रालय के मानदंड को पूरा नहीं कर पायी थीं. प्रणति ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में वॉल्ट में स्वर्ण और बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता था.