ETV Bharat / sports

सॉफ्ट टेनिस चैंंपियनशिप में देवास का दबदबा, जय और आध्या चाइना से छीन लाए ब्रॉन्ज - Dewas Boys Won Bronze Medal - DEWAS BOYS WON BRONZE MEDAL

देवास के खिलाड़ियों ने जिले और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. जय मीणा एवं आध्या तिवारी ने साउथ कोरिया के इंचियोन आयोजित 17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में चीनी खिलाड़ियों को हराया.

DEWAS BOYS WON BRONZE MEDAL
सॉफ्ट टेनिस चैंंपियनशिप में देवास का दबदबा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 11:21 AM IST

देवास: 17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंंपियनशिप इंचियोन दक्षिण कोरिया में पिछले दिनों आयोजित हुई. जिसमें मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले दो खिलाड़ियों ने अपने हुनर का दमखम दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. भारतीय टीम के कोच सुदेश सांगते ने मीडिया को बताया कि, ''चैंपियनशिप में देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जय मीणा एवं आध्या तिवारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में इतिहास रचकर चीनी खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मैच में हराकर कांस्य पदक जीता. यह देवास जिले व पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है.''

जय और आध्या चाइना से छीन लाए ब्रॉन्ज (ETV Bharat)

एमपी के 6 खिलाड़ियों का चयन, दो ने जीता पदक
बता दें कि, मध्यप्रदेश के कुल 6 खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. यह सभी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. इनमें रिया डेविड इन्कम टैक्स विभाग में, अंजली वर्मा वल्लभ भवन भोपाल में, आदित्य दुबे चिकित्सा विभाग में, जय मीणा ऊर्जा विभाग में, आध्या तिवारी इन्कम टैक्स विभाग में व कीर्ति चंदानी शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं. इनको स्पोर्ट्स कोटे से चैंंपियनशिप खेलने का मौका मिला. सहयोगी रूप में विश्वा मित्र, अवार्डी सुदेश मांगते, गौरव कदम, प्रीति पंवार राष्ट्रीय स्तर के कोच हैं, जो इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे और मेडल जिताने के लिए मदद की. जब खिलाड़ी देवास पहुंचे तो सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. मेडल लाने पर परिवार जन ओर साथियों में खुशी की लहर थी.

भारत को मेडल दिलाना बड़ी उपलब्धि
कोच सुदेश सांगते ने कहा कि, ''हम मैच में 4-0 से अप चल रहे थे, एक गलती से चाइना की टीम ने बढ़त बढ़ाई थी. परंतु आखिरी तक हमारी सांस गेम में अटकी थी. यह मेडल लाने में सभी की सफलता है, खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है. आज इंडिया के खिलाड़ी जय मीणा को लोग नाम से जानने लगे हैं. यह देश के लिए भी उपलब्धि है.'' जय मीणा ने कहा की, कोरिया, जापान, चाइना जैसी टीम को डोमिनेट करके भारत के लिए मेडल दिलाया है यह हमारे लिए उपलब्धि है. गुरु व हमारे साथियों का इसमें सहयोग रहा है. उन सभी को धन्यवाद.

Also Read:

बारिश, बाढ़ और बर्बादी! श्योपुर का बड़ौदा गांव बना टापू, मेले में लगने आई दुकानें बही

चंबल में आफत की बारिश, 48 घंटों में मचा हाहाकार, घरों के अंदर घुसा कई फीट पानी

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल, मोहन यादव ने कहा इमरजेंसी रिपोर्ट करें, हेलीकॉप्टर लगा

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दी उपहार राशि
17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में आयोजित हुई थी. जिसमें देवास की आध्या तिवारी और जय मीणा ने कांस्य पदक जीता है. इसमें कुल 6 खिलाड़ी शामिल थे. वहीं, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी खिलाड़ियों को ₹11000 स्वेच्छा अनुदान राशि देने की घोषणा की है.

देवास: 17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंंपियनशिप इंचियोन दक्षिण कोरिया में पिछले दिनों आयोजित हुई. जिसमें मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले दो खिलाड़ियों ने अपने हुनर का दमखम दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. भारतीय टीम के कोच सुदेश सांगते ने मीडिया को बताया कि, ''चैंपियनशिप में देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जय मीणा एवं आध्या तिवारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में इतिहास रचकर चीनी खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मैच में हराकर कांस्य पदक जीता. यह देवास जिले व पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है.''

जय और आध्या चाइना से छीन लाए ब्रॉन्ज (ETV Bharat)

एमपी के 6 खिलाड़ियों का चयन, दो ने जीता पदक
बता दें कि, मध्यप्रदेश के कुल 6 खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. यह सभी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. इनमें रिया डेविड इन्कम टैक्स विभाग में, अंजली वर्मा वल्लभ भवन भोपाल में, आदित्य दुबे चिकित्सा विभाग में, जय मीणा ऊर्जा विभाग में, आध्या तिवारी इन्कम टैक्स विभाग में व कीर्ति चंदानी शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं. इनको स्पोर्ट्स कोटे से चैंंपियनशिप खेलने का मौका मिला. सहयोगी रूप में विश्वा मित्र, अवार्डी सुदेश मांगते, गौरव कदम, प्रीति पंवार राष्ट्रीय स्तर के कोच हैं, जो इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे और मेडल जिताने के लिए मदद की. जब खिलाड़ी देवास पहुंचे तो सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. मेडल लाने पर परिवार जन ओर साथियों में खुशी की लहर थी.

भारत को मेडल दिलाना बड़ी उपलब्धि
कोच सुदेश सांगते ने कहा कि, ''हम मैच में 4-0 से अप चल रहे थे, एक गलती से चाइना की टीम ने बढ़त बढ़ाई थी. परंतु आखिरी तक हमारी सांस गेम में अटकी थी. यह मेडल लाने में सभी की सफलता है, खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है. आज इंडिया के खिलाड़ी जय मीणा को लोग नाम से जानने लगे हैं. यह देश के लिए भी उपलब्धि है.'' जय मीणा ने कहा की, कोरिया, जापान, चाइना जैसी टीम को डोमिनेट करके भारत के लिए मेडल दिलाया है यह हमारे लिए उपलब्धि है. गुरु व हमारे साथियों का इसमें सहयोग रहा है. उन सभी को धन्यवाद.

Also Read:

बारिश, बाढ़ और बर्बादी! श्योपुर का बड़ौदा गांव बना टापू, मेले में लगने आई दुकानें बही

चंबल में आफत की बारिश, 48 घंटों में मचा हाहाकार, घरों के अंदर घुसा कई फीट पानी

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल, मोहन यादव ने कहा इमरजेंसी रिपोर्ट करें, हेलीकॉप्टर लगा

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दी उपहार राशि
17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में आयोजित हुई थी. जिसमें देवास की आध्या तिवारी और जय मीणा ने कांस्य पदक जीता है. इसमें कुल 6 खिलाड़ी शामिल थे. वहीं, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी खिलाड़ियों को ₹11000 स्वेच्छा अनुदान राशि देने की घोषणा की है.

Last Updated : Sep 13, 2024, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.