ETV Bharat / sports

जोरों पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां, बदली जा रही स्टेडियम की सूरत, पिच और आउटफील्ड पर हो रहा काम - Uttarakhand Premier League 2024

Uttarakhand Premier League 2024,Uttarakhand Premier League preparations, UPL 2024 के लिए तैयार देहरादून के इंटरनेशनल स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है. SSPRK स्पोर्ट्स वर्ड लेवल पर इस स्टेडियम को यूपीएल के लिए तैयार कर रहा है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 5, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 6:11 PM IST

उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां (ETV BHARAT)

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही यूपीएल शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियां देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है. पिच, फील्ड, लाइट्स, बॉक्स, स्कोर बोर्ड से लेकर सभी चीजों को आईपीएल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इस पूरी लीग को कंडक्ट करवा रही SSPRK स्पोर्ट्स ग्राउंड को फाइनल लुक देने में लगी हुई है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (ETV BHARAT)

स्टेडियम की बदली जा रही सूरत: उत्तराखंड में क्रिकेट के क्षेत्र में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड पहला बड़ा इवेंट करने जा रहा है. इसकी तुलना आईपीएल जैसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट से की जा रही है. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का पहला ऐसा मेगा इवेंट है जिसे भव्य बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के प्रोफेशनल्स को साथ में जोड़ा है. उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मैनेजमेंट में SSPRK स्पोर्ट्स में संचालन का पूरा जिम्मा उठाया है. इनकी पूरी टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रूप रंग बदलने में लगी है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
यूपीएल के लिए तैयार क जा रही पिच (ETV BHARAT)

पिच और आउटफील्ड पर हो रहा काम: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम आने वाले 15 सितंबर से होने वाले उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए तैयार किया जा रहा है. SSPRK स्पोर्ट्स एजेंसी ग्राउंड में पिच और आउटफिट को तैयार करने में डटी हुई है. वहीं, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संसाधनों की बात की जाए तो एक अतिरिक्त सुपर सोकर की जरूरत संचालकों को लग रही है. इसके अलावा मैच संचालकों का कहना है की उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के भव्य आयोजन के लिए एजेंसी दिन-रात काम कर रही है. आने वाले 15 तारीख से स्टेडियम में ताबड़तोड़ मैच होंगे.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
स्टेडियम की आउटफील्ड पर हो रहा काम (ETV BHARAT)

स्कोर बोर्ड, पवेलियन होगा चकाचक: उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरिमनी पर पंजाबी सिंगर और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू परफॉर्मेंस देंगे. कार्यक्रम में सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी. जिसे देखते हुए पवेलियन को भी चकाचक किया जा रहा है. स्कोर बोर्ड के साथ ही दूसरी व्यवस्थाओं को भी सुधारा जा रहा है.

SSPRK स्पोर्ट्स के बारे में जानें: उत्तराखंड में 15 सितंबर से होने जा रहे हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग को क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड और आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेट इवेंट का अनुभव रखने वाली SSPRK स्पोर्ट्स एन एंटरटेनमेंट मिलकर होस्ट कर रहे हैं. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को आयोजित करने में अपने मैनेजमेंट के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्पोर्ट एजेंसी SSPRK स्पोर्ट्स को स्पोर्ट के क्षेत्र में पिछले 17 सालों का अनुभव है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
यूपीएल के लिए तैयार किया जा रहा स्टेडियम (ETV BHARAT)

UPL के मैनेजमेंट में SSPRK स्पोर्ट्स मैच संचालन, वेन्यू संचालन, लॉजिस्टिक स्पॉन्सरशिप मार्केटिंग इत्यादि सभी महत्वपूर्ण एक्टिविटीज में अपनी भूमिका निभा रही है. खुद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी का यह मानना है कि पहली बार उत्तराखंड में इतने बड़े स्तर पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. संगठन इसे पूरी तरह से प्रोफेशनल तौर तरीकों से करना चाहती है.

इसीलिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स एजेंसी को UPL के साथ इंगेज किया गया है. इसके अलावा आपके यहां भी बता दें कि SSPRK स्पोर्ट्स एजेंसी अब तक ग्लोबल T20, राजस्थान रॉयल्स, बीसीसीआई, जयपुर पिंक पैंथर, रेड बुल, लीजेंड क्रिकेट लीग, राजस्थान राज्य खेल परिषद और यूएई रॉयल्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ काम कर चुकी है.

पढे़ं- 15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग - Uttarakhand Premier League

पढ़ें- देहरादून में 15 सितंबर से शुरू होगा UPL T20 क्रिकेट, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के नाम और मैचों का शेड्यूल - Uttarakhand Premier League 2024

उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां (ETV BHARAT)

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही यूपीएल शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियां देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है. पिच, फील्ड, लाइट्स, बॉक्स, स्कोर बोर्ड से लेकर सभी चीजों को आईपीएल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इस पूरी लीग को कंडक्ट करवा रही SSPRK स्पोर्ट्स ग्राउंड को फाइनल लुक देने में लगी हुई है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (ETV BHARAT)

स्टेडियम की बदली जा रही सूरत: उत्तराखंड में क्रिकेट के क्षेत्र में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड पहला बड़ा इवेंट करने जा रहा है. इसकी तुलना आईपीएल जैसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट से की जा रही है. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का पहला ऐसा मेगा इवेंट है जिसे भव्य बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के प्रोफेशनल्स को साथ में जोड़ा है. उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मैनेजमेंट में SSPRK स्पोर्ट्स में संचालन का पूरा जिम्मा उठाया है. इनकी पूरी टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रूप रंग बदलने में लगी है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
यूपीएल के लिए तैयार क जा रही पिच (ETV BHARAT)

पिच और आउटफील्ड पर हो रहा काम: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम आने वाले 15 सितंबर से होने वाले उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए तैयार किया जा रहा है. SSPRK स्पोर्ट्स एजेंसी ग्राउंड में पिच और आउटफिट को तैयार करने में डटी हुई है. वहीं, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संसाधनों की बात की जाए तो एक अतिरिक्त सुपर सोकर की जरूरत संचालकों को लग रही है. इसके अलावा मैच संचालकों का कहना है की उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के भव्य आयोजन के लिए एजेंसी दिन-रात काम कर रही है. आने वाले 15 तारीख से स्टेडियम में ताबड़तोड़ मैच होंगे.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
स्टेडियम की आउटफील्ड पर हो रहा काम (ETV BHARAT)

स्कोर बोर्ड, पवेलियन होगा चकाचक: उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरिमनी पर पंजाबी सिंगर और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू परफॉर्मेंस देंगे. कार्यक्रम में सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी. जिसे देखते हुए पवेलियन को भी चकाचक किया जा रहा है. स्कोर बोर्ड के साथ ही दूसरी व्यवस्थाओं को भी सुधारा जा रहा है.

SSPRK स्पोर्ट्स के बारे में जानें: उत्तराखंड में 15 सितंबर से होने जा रहे हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग को क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड और आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेट इवेंट का अनुभव रखने वाली SSPRK स्पोर्ट्स एन एंटरटेनमेंट मिलकर होस्ट कर रहे हैं. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को आयोजित करने में अपने मैनेजमेंट के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्पोर्ट एजेंसी SSPRK स्पोर्ट्स को स्पोर्ट के क्षेत्र में पिछले 17 सालों का अनुभव है.

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024
यूपीएल के लिए तैयार किया जा रहा स्टेडियम (ETV BHARAT)

UPL के मैनेजमेंट में SSPRK स्पोर्ट्स मैच संचालन, वेन्यू संचालन, लॉजिस्टिक स्पॉन्सरशिप मार्केटिंग इत्यादि सभी महत्वपूर्ण एक्टिविटीज में अपनी भूमिका निभा रही है. खुद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी का यह मानना है कि पहली बार उत्तराखंड में इतने बड़े स्तर पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. संगठन इसे पूरी तरह से प्रोफेशनल तौर तरीकों से करना चाहती है.

इसीलिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स एजेंसी को UPL के साथ इंगेज किया गया है. इसके अलावा आपके यहां भी बता दें कि SSPRK स्पोर्ट्स एजेंसी अब तक ग्लोबल T20, राजस्थान रॉयल्स, बीसीसीआई, जयपुर पिंक पैंथर, रेड बुल, लीजेंड क्रिकेट लीग, राजस्थान राज्य खेल परिषद और यूएई रॉयल्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ काम कर चुकी है.

पढे़ं- 15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग - Uttarakhand Premier League

पढ़ें- देहरादून में 15 सितंबर से शुरू होगा UPL T20 क्रिकेट, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के नाम और मैचों का शेड्यूल - Uttarakhand Premier League 2024

Last Updated : Sep 5, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.