नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीन एल्गर ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन वो अब मैदान के बाहर से विवादों को हवा दे रहे हैं. एल्गर ने बैंटर विद द बॉयज़ पॉडकास्ट पर बात करते समय विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान एल्गर के साथ उनके साथी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस भी मौजूद थे. इस बातचीत के दौरान एल्गर ने कहा कि एक फाइट के समय विराट कोहली ने मुझ पर थूका था.
डीन एल्गर ने बात करते हुए बताया कि जब मैं भारत में खेल रहा था. उस समय मैं अश्विन और जडेजा के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. तब मुझे पर कोहली ने थूका था. उन्होंने मुझे गाली दी जिसे मैंने एबी डिविलियर्स की ममद से समझा क्योंकि वो आईपीएल में उनकी टीम में खेलते थे. मैंने उनसे कहा कि अगर तुमने मुझे दोबारा से गाली दी थी मैं तुम्हें पीटकर मैदान से बाहर भगा दूंगा. वो मुझे गालियां दे रहे थे लेकिन वो जानते नहीं थे कि वो गलत आदमी से पंगा ले रहे हैं. लेकिन हम इंडिया में मैच खेल रहे थे इसलिए हमने सावधानी दिखाई.
बता दें कि डीन एल्गर साल 2015 में भारत में खेलने के लिए आए थे उस दौरान उनकी पहली मुलाकात विराट कोहली से हुई. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जिसका जिक्र अब एल्गर ने किया है. विराट मैदान पर अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते हैं. वो खेल के मैदान पर अक्सर अपने 100% देते हुए नजर आते हैं. अब एल्गर का आरोप कितना सही है कितना गलत ये तो नहीं पता क्योंकि विराट ने अभी तक इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.