ETV Bharat / sports

DC vs KKR : केकेआर ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से रौंदा - IPL 2024 - IPL 2024

DC vs KKR IPL 2024
DC vs KKR IPL 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 12:59 AM IST

00:52 April 04

DC vs KKR : सुनील नारायण बने प्लेयर ऑफ द मैच

00:49 April 04

DC vs KKR : केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से रौंदा

22:53 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली को लगा छठा झटका

अक्षर पटेल पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में 2 गेंद पर 2 विकेट लिए.

22:52 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली को लगा पांचवा झटका

दिल्ली को ऋषभ पंत (55) के रूप में पांचवा झटका लगा. वो 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.

22:50 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. ये आईपीएल 2024 में पंत का लगातार दूसरा अर्धशतक है.

22:41 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली ने 10 ओवर में बनाए 87 रन

डीसी ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रन बनाए हैं. दिल्ली केकेआर से कहीं ज्यादा पीछे हैं. यहां से दिल्ली अगर तेज गति से रन नहीं बना पाती तो उसकी हार पूरी तरह तय हैं. दिल्ली के लिए इस समय पंत (26) और स्टब्स (30) रन पर खेल रहे हैं.

22:26 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी ने पावर प्ले में गंवाए 4 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पावर प्ले खराब रहा और उन्होंने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 51 रन बनाए. केकेआर ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब यहां से दिल्ली 2 या 3 विकेट जल्दी ही खो देता है तो केकेआर के जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे.

22:25 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी को लगा चौथा झटका

डीसी ने पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट भी गंवा दिया. उन्हें स्टार्क ने 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

22:23 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी को लगा तीसरा झटका

डीसी को अभिषेक परोल के तौर पर दूसरा झटका लगा. परोल भी शून्य के स्कार पर पवेलियन लौटे. वैभव ने अभिषेक को पवेलियन भेजा.

22:22 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी को लगा दूसरा झटका

डीसी ने मिचेल मार्श के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. मार्श शून्य पर पवेलियन लौटे. स्टार्क ने मार्श को आउट किया.

21:57 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहाल झटका

दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ (10) के रूप में दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. वो वैभव अरोड़ा की गेंद पर वरूण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट हुए

21:50 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी ने दूसरे ओवर में बनाए 9 रन

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर (10) और पृथ्वी शॉ (10) ने 2 ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करेत हुए बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए लिए हैं.

21:46 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली की बल्लेबीज हुई शुरू - पहले ओवर में बने 11 रन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की है. केकेआर के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला. इस ओरवन में दिल्ली ने 11 रन बनाए.

21:30 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर बनाए 272 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं. इस मैच में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 85, अंगकृष रघुवंशी ने 54 और आंद्रे रसेल ने 41 रनों की शानादार पारी खेली. डीसी के लिए एनरिक नॉर्टजे ने 3 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट हासिल किए.

अब दिल्ली कैपिटिल्स को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर 273 रनों बनाने होंगे.

21:27 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 272 रन

केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं.

21:26 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा सांतवा झटका

केकेआर ने 20 ओवर ओवर की तीसरी गेंद पर रमनदीप सिंह (2) के रूप में अपना सांतवा विकेट गंवा दिया है.

21:23 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा छठा झटका

आंद्रे रसेल (41) के रूप में केकेआर को छठा झटका लगा. उन्हें ईशांत शर्मा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

21:21 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा पांचवा झटका

केकेआर को पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिहं (26) के रूप में पांचवा झटका लगा. 19 ओवर में केकेआर 5 विकेट खोकर 264 रन बना चुकी है.

21:08 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा चौथा झटका

केकेआर की टीम को कप्तान श्रेयस अय्यर (18) के रूप में चौथा झटका लगा है. वो 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने. इस समय केकेआर का स्कोर 232 रनों पर 4 विकेट हैं.

20:50 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर ने 15 ओवर में बनाए 195 रन

केकेआर ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बना लिए हैं. इस समय केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर 4 और आंद्रे रसल 20 रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक इस मैच में केकेआर का दबदबा रहा है. यहां से रसेल और अय्यर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो केकेआर 250 या 260 का स्कोर आसानी से खड़ा कर सकती है.

20:42 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा तीसरा झटका

अंगकृष रघुवंशी 27 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए.

20:38 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : अंगकृष रघुवंशी ने डेब्यू पर जड़ा अर्धशतक

केकेआर के लिए 18 साल के अंगकृष रघुवंशी ने अपने डेब्यू मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने डेब्यू मैच में दिल्ली के गेंदबाजी की जमकर पिटाई. इस समय केकेआर का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन है.

20:36 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा दूसरा झटका

सुनील नरेन 39 गेंदों में 85 रन बनाकर 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श का शिकार बने. मार्श ने उन्हें विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.

20:27 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर ने 11 ओवर में 150 का आंकड़ा किया पार

केकेआर ने सुनील नरेन और रघुवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 11 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं.

20:13 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : 10 ओवर में केकेआर ने बनाए 135 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 1 पर 135 रन बनाए हैं. केकेआर के लिए सुनील नरेन 74 और अंगकृष रघुवंशी 33 रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक के खेल में केकेआर ने पूरी तरह से डीसी को पछाड़ा है.

20:11 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर ने 8 ओवर में पूरे किए 100 रन

केकेके आर ने सुनील नरेन की आतिशी बल्लेबीज के चलते 8 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. 8 ओवर के खत्म होने के बाद केकेआर का स्कोर 112/1 है.

20:01 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : पावर प्ले में केकेआर का दबदबा कायम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. इस समय केकेआर के लिए सुनील नरेन 40 और अंगकृष रघुवंशी 10 रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक के खेल में केकेआर ने बाजी मारी है. सुनील नरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और चौके छक्कों की लाइन लगा दी. फिलिप सॉल्ट (18) के रूप में केकेकर ने एक विकेट खो दिया है.

19:58 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : सुनील नरेन ने पूरा किया अर्धशतक

सुनील नरेन ने 21 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ छठे ओवर की अंतिम गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

19:53 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा पहला झटका

एनरिक नॉर्टजे ने फिलिप सॉल्ट को पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह देखी.

19:46 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : चौथे ओवर में बने 26 रन

चौथे ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने ईशांत शर्मा को छक्का लगाकर की, इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर फिर से छक्का लगाकर 2 गेंदों में 12 रन बना लिए. इसके बाद नरेन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. चौथी गेंद पर फिर से नरेन ने छ्क्का लगा दिया. पांचवी गेंद खालाी गई और छठी गेंद पर नरेन ने चौका लगा दिया. स्कोर (58/0)

19:42 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : तीसरे ओवर में बने 15 रन

केकेआर के लिए सॉल्ट और नरेन ने चौकों की मदद तीसरे ओवर में 15 रन बनाए. स्कोर (32/0)

19:36 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दूसरे ओवर में बने 10 रन

केकेआर के लिए सॉल्ट और नरेन ने दूसरे ओवर में 10 रन बनाए. स्कोर (17/0)

19:29 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : कोलकाता की बल्लेबाजी शुरु - पहले ओवर में बने 7 रन

केकेआर के लिए पारी की शुरुआत फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने की है. दिल्ली के लिए पहला ओवर खलील अहमद ने डाला. उन्होंने पहले ओवर में 7 रन दिए.

19:05 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -

19:05 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -

18:58 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: केकेआर ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर टॉस के लिए मैदान पर आए. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. केकेआर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया तो वहीं दिल्ली की टीम ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया.

18:01 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: दिल्ली और कोलकाता के बीच 7 बजे होगा टॉस

विशाखापट्टनम: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में मैच आईपीएल 2024 का 16वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में डीसी की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है तो वहीं, केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे.

इस सीजन केकेआर ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. अब दिल्ली के खिलाफ उसके पास जीत की हैट्रेकि लगाने का मौका होगा. वहीं डीसी 3 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और उसे 2 मैच में हारा का सामना करना पड़ा है. अब उसके पास भी केकेआर को हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल करने का मौका होगा.

दिल्ली और केकेआर के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 16 और डीसी ने 15 मैच अपने नाम किए हैं. इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है.

00:52 April 04

DC vs KKR : सुनील नारायण बने प्लेयर ऑफ द मैच

00:49 April 04

DC vs KKR : केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से रौंदा

22:53 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली को लगा छठा झटका

अक्षर पटेल पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में 2 गेंद पर 2 विकेट लिए.

22:52 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली को लगा पांचवा झटका

दिल्ली को ऋषभ पंत (55) के रूप में पांचवा झटका लगा. वो 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.

22:50 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. ये आईपीएल 2024 में पंत का लगातार दूसरा अर्धशतक है.

22:41 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली ने 10 ओवर में बनाए 87 रन

डीसी ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रन बनाए हैं. दिल्ली केकेआर से कहीं ज्यादा पीछे हैं. यहां से दिल्ली अगर तेज गति से रन नहीं बना पाती तो उसकी हार पूरी तरह तय हैं. दिल्ली के लिए इस समय पंत (26) और स्टब्स (30) रन पर खेल रहे हैं.

22:26 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी ने पावर प्ले में गंवाए 4 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पावर प्ले खराब रहा और उन्होंने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 51 रन बनाए. केकेआर ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब यहां से दिल्ली 2 या 3 विकेट जल्दी ही खो देता है तो केकेआर के जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे.

22:25 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी को लगा चौथा झटका

डीसी ने पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट भी गंवा दिया. उन्हें स्टार्क ने 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

22:23 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी को लगा तीसरा झटका

डीसी को अभिषेक परोल के तौर पर दूसरा झटका लगा. परोल भी शून्य के स्कार पर पवेलियन लौटे. वैभव ने अभिषेक को पवेलियन भेजा.

22:22 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी को लगा दूसरा झटका

डीसी ने मिचेल मार्श के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. मार्श शून्य पर पवेलियन लौटे. स्टार्क ने मार्श को आउट किया.

21:57 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहाल झटका

दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ (10) के रूप में दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. वो वैभव अरोड़ा की गेंद पर वरूण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट हुए

21:50 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : डीसी ने दूसरे ओवर में बनाए 9 रन

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर (10) और पृथ्वी शॉ (10) ने 2 ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करेत हुए बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए लिए हैं.

21:46 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दिल्ली की बल्लेबीज हुई शुरू - पहले ओवर में बने 11 रन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की है. केकेआर के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला. इस ओरवन में दिल्ली ने 11 रन बनाए.

21:30 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर बनाए 272 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं. इस मैच में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 85, अंगकृष रघुवंशी ने 54 और आंद्रे रसेल ने 41 रनों की शानादार पारी खेली. डीसी के लिए एनरिक नॉर्टजे ने 3 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट हासिल किए.

अब दिल्ली कैपिटिल्स को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर 273 रनों बनाने होंगे.

21:27 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 272 रन

केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं.

21:26 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा सांतवा झटका

केकेआर ने 20 ओवर ओवर की तीसरी गेंद पर रमनदीप सिंह (2) के रूप में अपना सांतवा विकेट गंवा दिया है.

21:23 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा छठा झटका

आंद्रे रसेल (41) के रूप में केकेआर को छठा झटका लगा. उन्हें ईशांत शर्मा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

21:21 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा पांचवा झटका

केकेआर को पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिहं (26) के रूप में पांचवा झटका लगा. 19 ओवर में केकेआर 5 विकेट खोकर 264 रन बना चुकी है.

21:08 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा चौथा झटका

केकेआर की टीम को कप्तान श्रेयस अय्यर (18) के रूप में चौथा झटका लगा है. वो 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने. इस समय केकेआर का स्कोर 232 रनों पर 4 विकेट हैं.

20:50 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर ने 15 ओवर में बनाए 195 रन

केकेआर ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बना लिए हैं. इस समय केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर 4 और आंद्रे रसल 20 रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक इस मैच में केकेआर का दबदबा रहा है. यहां से रसेल और अय्यर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो केकेआर 250 या 260 का स्कोर आसानी से खड़ा कर सकती है.

20:42 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा तीसरा झटका

अंगकृष रघुवंशी 27 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए.

20:38 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : अंगकृष रघुवंशी ने डेब्यू पर जड़ा अर्धशतक

केकेआर के लिए 18 साल के अंगकृष रघुवंशी ने अपने डेब्यू मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने डेब्यू मैच में दिल्ली के गेंदबाजी की जमकर पिटाई. इस समय केकेआर का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन है.

20:36 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा दूसरा झटका

सुनील नरेन 39 गेंदों में 85 रन बनाकर 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श का शिकार बने. मार्श ने उन्हें विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.

20:27 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर ने 11 ओवर में 150 का आंकड़ा किया पार

केकेआर ने सुनील नरेन और रघुवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 11 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं.

20:13 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : 10 ओवर में केकेआर ने बनाए 135 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 1 पर 135 रन बनाए हैं. केकेआर के लिए सुनील नरेन 74 और अंगकृष रघुवंशी 33 रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक के खेल में केकेआर ने पूरी तरह से डीसी को पछाड़ा है.

20:11 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर ने 8 ओवर में पूरे किए 100 रन

केकेके आर ने सुनील नरेन की आतिशी बल्लेबीज के चलते 8 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. 8 ओवर के खत्म होने के बाद केकेआर का स्कोर 112/1 है.

20:01 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : पावर प्ले में केकेआर का दबदबा कायम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. इस समय केकेआर के लिए सुनील नरेन 40 और अंगकृष रघुवंशी 10 रन बनाकर खेले रहे हैं. अब तक के खेल में केकेआर ने बाजी मारी है. सुनील नरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और चौके छक्कों की लाइन लगा दी. फिलिप सॉल्ट (18) के रूप में केकेकर ने एक विकेट खो दिया है.

19:58 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : सुनील नरेन ने पूरा किया अर्धशतक

सुनील नरेन ने 21 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ छठे ओवर की अंतिम गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

19:53 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : केकेआर को लगा पहला झटका

एनरिक नॉर्टजे ने फिलिप सॉल्ट को पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह देखी.

19:46 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : चौथे ओवर में बने 26 रन

चौथे ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने ईशांत शर्मा को छक्का लगाकर की, इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर फिर से छक्का लगाकर 2 गेंदों में 12 रन बना लिए. इसके बाद नरेन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. चौथी गेंद पर फिर से नरेन ने छ्क्का लगा दिया. पांचवी गेंद खालाी गई और छठी गेंद पर नरेन ने चौका लगा दिया. स्कोर (58/0)

19:42 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : तीसरे ओवर में बने 15 रन

केकेआर के लिए सॉल्ट और नरेन ने चौकों की मदद तीसरे ओवर में 15 रन बनाए. स्कोर (32/0)

19:36 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : दूसरे ओवर में बने 10 रन

केकेआर के लिए सॉल्ट और नरेन ने दूसरे ओवर में 10 रन बनाए. स्कोर (17/0)

19:29 April 03

DC vs KKR LIVE Updates : कोलकाता की बल्लेबाजी शुरु - पहले ओवर में बने 7 रन

केकेआर के लिए पारी की शुरुआत फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने की है. दिल्ली के लिए पहला ओवर खलील अहमद ने डाला. उन्होंने पहले ओवर में 7 रन दिए.

19:05 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -

19:05 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -

18:58 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: केकेआर ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर टॉस के लिए मैदान पर आए. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. केकेआर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया तो वहीं दिल्ली की टीम ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया.

18:01 April 03

DC vs KKR LIVE Updates: दिल्ली और कोलकाता के बीच 7 बजे होगा टॉस

विशाखापट्टनम: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में मैच आईपीएल 2024 का 16वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में डीसी की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है तो वहीं, केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे.

इस सीजन केकेआर ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. अब दिल्ली के खिलाफ उसके पास जीत की हैट्रेकि लगाने का मौका होगा. वहीं डीसी 3 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और उसे 2 मैच में हारा का सामना करना पड़ा है. अब उसके पास भी केकेआर को हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल करने का मौका होगा.

दिल्ली और केकेआर के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 16 और डीसी ने 15 मैच अपने नाम किए हैं. इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है.

Last Updated : Apr 4, 2024, 12:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.