देहरादून: उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक बार फिर से वापसी कर ली है. धुआंधार वापसी के चलते उनका टी20 वर्ल्ड कप में भी सिलेक्शन हो गया है. करीब 14 महीने पहले ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और रिकवरी कर मैदान में भी उतर गए. इतना ही नहीं आईपीएल मैच में धुआंधार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग कर रहे हैं. अब उनका चयन टी 20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया है. जिस पर उनके करीबी काफी खुश हैं.
IPL 2024 में ऋषभ पंत बना चुके 398 रन: बता दें कि टाटा आईपीएल 2024 (TATA IPL 2024) में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल के कप्तान हैं. इस आईपीएल में ऋषभ पंत ने 11 मैच खेल लिए हैं. जिसमें 158.57 के स्ट्राइक रेट के साथ 398 रन बना लिए हैं. क्रिकेटर ऋषभ पंत इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. इतना ही नहीं ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर नॉट आउट 88 रन: इस आईपीएल सीजन में अभी तक ऋषभ पंत 11 मैच खेल चुके हैं और इनमें से दो बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने 44.22 की औसत से उन्होंने 24 सिक्स मारे. इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर नॉट आउट 88 रन बनाए हैं. जबकि, तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. अभी कर 24 छक्के और 31 चौके भी लगा चुके हैं.
T20 विश्व कप में ऋषभ पंत का चयन: बीती मंगलवार को टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय इस टीम में ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कार हादसे में घायल होने के चलते करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन आईपीएल में जलवा दिखाने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी की.
30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट: 30 दिसंबर 2022 का दिन दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के जेहन में है. क्योंकि, यही वो दिन था, जब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. इस दिन तड़के ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन रुड़की के पास नारसन में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.
इतना ही नहीं डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार पलटी खाकर सड़क की दूसरी तरफ चली गई. इस दौरान उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. ऐसे में ऋषभ पंत लगी कार से बमुश्किल बाहर निकले. इस हादसे के बाद किसी ने भी सोचा नहीं होगा कि ऋषभ पंत अपनी पुरानी फॉर्म के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का फॉर्म देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि उन्होंने इतनी भयानक एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी की है.
डेढ़ साल बाद ऋषभ ने की रिकवरी: हादसे के बाद उनकी घुटने की सर्जरी हुई. धीरे-धीरे उनकी रिकवरी होनी शुरू हुई. रिकवर होने के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए ऋषभ पंत ने काफी मेहनत भी की. ठीक होने के तुरंत बाद सबसे पहले उन्होंने केदारनाथ धाम जाकर बाबा केदार के दर्शन कर उनका धन्यवाद किया.
इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम और तमिलनाडु के बालाजी धाम के भी दर्शन किए. जहां अपने नए जीवन के लिए भगवान को धन्यवाद दिया. जितना इंतजार उन्हें अपने क्रिकेट मैदान पर वापसी का था, उससे ज्यादा इंतजार उनके फैंस को भी उन्हें मैदान पर देखने का था. इसके बाद पूरी तरह से फिट हुए और मैदान में उतर गए. जहां अब उनका जलवा देखने को मिल रहा है.
ऋषभ पंत के करीबियों में बेहद खुशी: आईपीएल शुरू होने से पहले दुबई में हुए ऑक्शन सेरेमनी में जब ऋषभ पंत ऑक्शन टेबल पर दिखाई दिए तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के जेहन में एक ही सवाल था कि क्या वो पहले जैसा खेल पाएंगे? क्योंकि, वापसी तो उनकी लगभग तय थी, लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक के हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम हैं.
उनके शॉर्ट सिलेक्शन से बिल्कुल भी नहीं लगता कि हाल ही में उन्होंने एक भयानक एक्सीडेंट का सामना किया हों. हादसे के समय से लेकर उनकी रिकवरी तक साथ में रहने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि यह उनके लिए, ऋषभ की माता के लिए और उनके सभी चाहने वालों के लिए बेहद संवेदनशील वक्त है. ऋषभ एक बेहद मजबूत इच्छा शक्ति वाले इंसान हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वापस क्रिकेट में वही जगह बना ली है.
ऋषभ पंत के संघर्षों पर किताब लिखेंगे उमेश कुमार, एक्टर राघव जुयाल ने दी बधाई: उन्होंने कहा कि वो ऋषभ पंत के संघर्षों को लेकर के एक किताब भी लिख रहे हैं, जिसमें वो ऋषभ पंत के जीवन के मुश्किल दिनों से लेकर के वापस रिकवरी तक के पूरे सफर को बयां करेंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत के मित्र और उत्तराखंड से बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल ने भी ऋषभ पंत को बधाई दी और आने वाले टी20 क्रिकेट में बेहतरीन पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं दी.
यह ऋषभ पंत की मेहनत और उनकी लगन का ही नतीजा है कि वो मैदान पर जल्द वापसी करने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म को भी हासिल कर लिया. शायद इसी का नतीजा यह रहा कि उन्हें बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है.
मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं ऋषभ पंत: वैसे ऋषभ पंत खुद कहते हैं कि ये उनका दूसरा जीवन है, जिसके लिए वो सभी फैंस, दोस्त और परिवारवालों का धन्यवाद भी करते हैं. बता दें कि ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था. ऋषभ पंत मूलरूप से पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के ढंढेरा के अशोक नगर में रहता है. यहीं से उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे. उन्होंने साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था.
ऋषभ पंत से जुड़ी खबरें पढ़ें-
- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, CCTV फुटेज आया सामने
- जब शिखर धवन ने ऋषभ पंत से कहा था 'गाड़ी आराम से चलाया कर', वीडियो वायरल
- पहेली बना ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट, नींद की झपकी, सड़क पर गड्डों पर फंसी बात
- 'अंधेरे' में लापरवाही छुपाने की कोशिश! सरकार और NHAI आमने-सामने
- तेज रफ्तार और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं ऋषभ पंत, अक्सर 'हवा' से करते हैं बातें
- एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का ईशा ने रखा पल-पल ख्याल, फैंस तक पहुंचाया हर अपडेट!
- सड़क हादसे के बाद किया पहला ट्वीट, जान बचाने वाले 'हीरो' को कहा Thank You
- शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को बताया अपने बेटे जैसा, कही ये दिल छू लेने वाली बात
- पंत के तूफानी छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, क्रिकेटर ने बीच मैदान पर ये काम कर जीता दिल
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे, जानिए क्या कहा?
- 'पहली बार ऐसा लगा दुनिया में टाइम पूरा हो गया', पंत ने एक्सिडेंट पर कही भावुक करने वाली बात