ETV Bharat / sports

देहरादून में 15 सितंबर से शुरू होगा UPL T20 क्रिकेट, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के नाम और मैचों का शेड्यूल - Uttarakhand Premier League 2024 - UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024

Uttarakhand Premier League 2024 Schedule, Uttarakhand T20 Cricket League 15 सितंबर से उत्तराखंड में यूपीएल यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट मैचों की धूम रहेगी. सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है. यूपीएल में पुरुषों की पांच और महिलाओं की तीन टीमों के बीच फटाफट क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे. 8 दिन तक चलने वाली यूपीएल में उत्तराखंड के जाने-अनजाने क्रिकेट खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. Uttarakhand Premier League 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां इस खबर में पढ़िए.

Uttarakhand Premier League 2024
उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 5, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:55 AM IST

15 सितंबर से शुरू होगा यूपीएल (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League) की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड में आईपीएल की तर्ज पर होने जा रही इस टी20 क्रिकेट लीग में कितने बड़े क्रिकेट खिलाड़ी किस टीम से खेल रहे हैं और कौन से दिन कौन सा मैच होना है जानिए सब कुछ.

15 सितंबर से शुरू होगा यूपीएल: उत्तराखंड में आईपीएल की तर्ज पर होने जा रहे UPL यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आठ फ्रेंचाइजी टीमों में से पांच मेल क्रिकेट टीम हैं. तीन फीमेल क्रिकेट टीम हैं. सभी में खिलाड़ियों का ऑक्शन हो चुका है. ग्राउंड्स और आउटफील्ड को लेकर उनका कहना है कि ग्राउंड पर 90 फ़ीसदी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्टेडियम में कुछ आखिरी चरण की तैयारी बाकी है, जिसको लेकर विभाग को जल्द ही सभी तैयारियां पूरे करने का अनुरोध किया गया है.

जानें कौन सी टीम में कौन सा खिलाड़ी: 15 सितंबर से 22 सितंबर तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे UPL में 5 पुरुष और 3 महिला टीम यानी कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. ऑक्शन के बाद सभी टीमों में खिलाड़ियों का डिस्ट्रीब्यूशन हो गया है. UPL में भाग लेने वाली 8 टीमें और उनके खिलाड़ी इस तरह हैं-

UPL 2024 पुरुषों की टीमों की सूचीः

पिथौरागढ़ हरिकेनः आकाश मधवाल (कप्तान और आइकन), विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमंदर चड्डा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष.

यूएसएन इंडियंसः कुणाल चंडेला (कप्तान और आइकन), युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंल छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तेजेंद्र सिंह.

देहरादून वॉरियर्सः आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजनेय सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह.

हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मासः समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्यवर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत, दक्ष अवाना.

नैनीताल एसजी पाइपर्सः रंजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूड़ी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहाल, नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा.

UPL 2024 महिलाओं की टीमों की सूचीः

नैनीताल एसजी पाइपर्सः एकता बिष्ट (कप्तान और आइकन), कंचन परिहार, मेघा सैनी, श्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैषाली टुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुँवर, केएम आरती, प्रिया.

पिथौरागढ़ हरिकेनः नीलम बिष्ट (कप्तान और आइकन), राघवी बिष्ट, नीलम भार‌द्वाज, सफीना, ज्योति गिरि, अंजलि कथायत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौनथियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, ऋतिका चौहान.

मसूरी थंडर्सः मानसी जोशी (कप्तान और आइकन), सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्या, नंदिनी शर्मा, रुद्रा शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला.

इस दिन होना है यह मैच (पुरुष टीम)

  1. 15 सितंबर रविवार शाम 7:30 बजे- देहरादून वॉरियर vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  2. 16 सितंबर सोमवार दिन में 3:00 बजे- पिथौरागढ़ हरिकेन vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  3. 16 सितंबर सोमवार शाम 7:30 बजे- देहरादून वॉरियर्स vs नैनीताल एसजी पाइपर्स
  4. 17 सितंबर मंगलवार दिन में 3:00 बजे- नैनीताल एसजी पाइपर्स vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  5. 17 सितंबर मंगलवार दिन में 7:30 बजे- यूएसएन इंडियंस vs पिथौरागढ़ हरिकेन
  6. 18 सितंबर बुधवार दिन में 3:00 बजे- देहरादून वॉरियर vs पिथौरागढ़ हरिकेन
  7. 18 सितंबर शाम बुधवार शाम 7:30 बजे- यूएसएन इंडियंस vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  8. 19 सितंबर गुरुवार दिन में 3:00 बजे- नैनीताल एसजी पाइपर्स vs यूएनएस इंडियंस
  9. 20 सितंबर शुक्रवार दिन में 3:00 बजे- देहरादून वॉरियर vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  10. 20 सितंबर शुक्रवार शाम 7:30 बजे- पिथौरागढ़ हरिकेन vs नैनीताल एसजी पाइपर्स
  11. 21 सितंबर शनिवार दिन में 3:00 बजे- इलिमेनटर (2nd vs 3rd)
  12. 22 सितंबर रविवार शाम 7:30 बजे- फाइनल (1st vs विनर आफ इलिमेनटर)

इस दिन होना है यह मैच (महिला मैच)

  1. 18 सितंबर बुधवार सुबह 11:30 बजे- पिथौरागढ़ हरिकेन vs नैनीताल एसजी पाइपर्स
  2. 19 सितंबर गुरुवार सुबह 11:30 बजे- नैनीताल एसजी पाइपर्स vs मसूरी थंडर्स
  3. 20 सितंबर शुक्रवार सुबह 11:30 बजे- मसूरी थंडर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन
  4. 21 सितंबर शनिवार शाम 7:30 बजे- फाइनल (1st vs 2nd)

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग

15 सितंबर से शुरू होगा यूपीएल (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League) की शुरुआत होने जा रही है. उत्तराखंड में आईपीएल की तर्ज पर होने जा रही इस टी20 क्रिकेट लीग में कितने बड़े क्रिकेट खिलाड़ी किस टीम से खेल रहे हैं और कौन से दिन कौन सा मैच होना है जानिए सब कुछ.

15 सितंबर से शुरू होगा यूपीएल: उत्तराखंड में आईपीएल की तर्ज पर होने जा रहे UPL यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आठ फ्रेंचाइजी टीमों में से पांच मेल क्रिकेट टीम हैं. तीन फीमेल क्रिकेट टीम हैं. सभी में खिलाड़ियों का ऑक्शन हो चुका है. ग्राउंड्स और आउटफील्ड को लेकर उनका कहना है कि ग्राउंड पर 90 फ़ीसदी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्टेडियम में कुछ आखिरी चरण की तैयारी बाकी है, जिसको लेकर विभाग को जल्द ही सभी तैयारियां पूरे करने का अनुरोध किया गया है.

जानें कौन सी टीम में कौन सा खिलाड़ी: 15 सितंबर से 22 सितंबर तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे UPL में 5 पुरुष और 3 महिला टीम यानी कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. ऑक्शन के बाद सभी टीमों में खिलाड़ियों का डिस्ट्रीब्यूशन हो गया है. UPL में भाग लेने वाली 8 टीमें और उनके खिलाड़ी इस तरह हैं-

UPL 2024 पुरुषों की टीमों की सूचीः

पिथौरागढ़ हरिकेनः आकाश मधवाल (कप्तान और आइकन), विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमंदर चड्डा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष.

यूएसएन इंडियंसः कुणाल चंडेला (कप्तान और आइकन), युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंल छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तेजेंद्र सिंह.

देहरादून वॉरियर्सः आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजनेय सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह.

हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मासः समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्यवर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत, दक्ष अवाना.

नैनीताल एसजी पाइपर्सः रंजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूड़ी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहाल, नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा.

UPL 2024 महिलाओं की टीमों की सूचीः

नैनीताल एसजी पाइपर्सः एकता बिष्ट (कप्तान और आइकन), कंचन परिहार, मेघा सैनी, श्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैषाली टुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुँवर, केएम आरती, प्रिया.

पिथौरागढ़ हरिकेनः नीलम बिष्ट (कप्तान और आइकन), राघवी बिष्ट, नीलम भार‌द्वाज, सफीना, ज्योति गिरि, अंजलि कथायत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौनथियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, ऋतिका चौहान.

मसूरी थंडर्सः मानसी जोशी (कप्तान और आइकन), सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्या, नंदिनी शर्मा, रुद्रा शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला.

इस दिन होना है यह मैच (पुरुष टीम)

  1. 15 सितंबर रविवार शाम 7:30 बजे- देहरादून वॉरियर vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  2. 16 सितंबर सोमवार दिन में 3:00 बजे- पिथौरागढ़ हरिकेन vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  3. 16 सितंबर सोमवार शाम 7:30 बजे- देहरादून वॉरियर्स vs नैनीताल एसजी पाइपर्स
  4. 17 सितंबर मंगलवार दिन में 3:00 बजे- नैनीताल एसजी पाइपर्स vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  5. 17 सितंबर मंगलवार दिन में 7:30 बजे- यूएसएन इंडियंस vs पिथौरागढ़ हरिकेन
  6. 18 सितंबर बुधवार दिन में 3:00 बजे- देहरादून वॉरियर vs पिथौरागढ़ हरिकेन
  7. 18 सितंबर शाम बुधवार शाम 7:30 बजे- यूएसएन इंडियंस vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  8. 19 सितंबर गुरुवार दिन में 3:00 बजे- नैनीताल एसजी पाइपर्स vs यूएनएस इंडियंस
  9. 20 सितंबर शुक्रवार दिन में 3:00 बजे- देहरादून वॉरियर vs हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
  10. 20 सितंबर शुक्रवार शाम 7:30 बजे- पिथौरागढ़ हरिकेन vs नैनीताल एसजी पाइपर्स
  11. 21 सितंबर शनिवार दिन में 3:00 बजे- इलिमेनटर (2nd vs 3rd)
  12. 22 सितंबर रविवार शाम 7:30 बजे- फाइनल (1st vs विनर आफ इलिमेनटर)

इस दिन होना है यह मैच (महिला मैच)

  1. 18 सितंबर बुधवार सुबह 11:30 बजे- पिथौरागढ़ हरिकेन vs नैनीताल एसजी पाइपर्स
  2. 19 सितंबर गुरुवार सुबह 11:30 बजे- नैनीताल एसजी पाइपर्स vs मसूरी थंडर्स
  3. 20 सितंबर शुक्रवार सुबह 11:30 बजे- मसूरी थंडर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन
  4. 21 सितंबर शनिवार शाम 7:30 बजे- फाइनल (1st vs 2nd)

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग

Last Updated : Sep 5, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.