नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण में कई बड़ी टीमें खेलती हुईं नजर नहीं आएंगी. इनमें से दो टीमें तो ऐसी हैं, जो इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा चुकी हैं और वर्ल्ड चैंपियन रही हैं. आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेट फैंस कौन-सी बड़ी टीमों को खेलते हुए देखना मिस करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलने वाली टीमें :-
- वेस्टइंडीज
इस लिस्ट में सबसे बडा़ नाम वेस्टइंडीज है. 1975 और 1979 की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, 2 बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती हुई नजर नहीं आएगी. कैरिबियाई टीम ने 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन हम 2025 के संस्करण में कैरेबियन जादू नहीं देख पाएंगे. फैंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली यह टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है. - श्रीलंका
2002 के चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में भारत के साथ संयुक्त विजेता रही श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में 2025 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती हुई नजर नहीं आएगी. वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है. श्रीलंका ने 1996 वनडे विश्व कप जीता था. ऐसे में इस बड़ी टीम को फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में मिस करेंगे - इन दोनों बड़ी टीमों के अलावा स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे ऐसी टीमें हैं, जो पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों क्वालिफाई नहीं कर सकीं ये सभी टीमें ?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 8 टीमें क्वालीफाई करती हैं. 2025 संस्करण के लिए क्वालीफिकेशन सीधे विश्व कप 2023 में प्रदर्शन से जुड़ा था, जिसमें मेजबान देश पाकिस्तान को हटाकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 8 पर रहने वाली बाकी 7 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर सकती थी.
भारत की मेजबानी में आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-8 में खुद को नहीं रख पाई और 9वें पायदान पर रही. इसके अलावा वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें इस वर्ल्ड कप के लिए ही क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. जिसके कारण ये सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं.
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से कई बड़ी टीमों को चौंकाने वाली अफगानिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
पाकिस्तान में अगले साल खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेजबान देश पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया है. ये सभी 8 टीमें ही अगले साल आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में खेलती हुईं नजर आएंगी.
Teams qualified for Champions Trophy 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2023
India, Australia, England, South Africa, New Zealand, Pakistan, Afghanistan, Bangladesh. pic.twitter.com/Fic0GgFp8i