ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा - Champions Trophy 2025 - CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाने वाली है या नहीं इस पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा अपडेट दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Champions Trophy 2025
भारत बनाम पाकिस्तान (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 6:38 PM IST

Updated : May 6, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इसको लेकर दुनिया भर के फैंस के मन में सवाल बने हुए हैं. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है और दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण रहती है. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को दौरा नहीं करती है. एशिया कप 2024 के लिए भारत पाकिस्तान नहीं गया था और उसने अपने मैच न्यूट्रल वेन्य (श्रीलंका) में खेले थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ी बात कही है.

भारत के पाकिस्तान जाने पर राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा
राजीव शुक्ला ने कहा, 'चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे. जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम ही भेजते हैं. तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे'. ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत सरकार अगर टीम को पाकिस्तान नहीं भेजाना चाहिए तो टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी. उनके इस बयान से साफ हो चुका है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान शायद नहीं जाएगी.

2008 में अंतिम बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम साल 2008 तक पाकिस्तान का दौरा करती थी, इसके बाद पाकिस्तान के भारत पर जारी आंतकी हमलो कें बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई और भारत सरकार ने इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजना बंद कर दिया. अब ये दोनों देश हाइब्रिड मॉडल के तहत आपस में क्रिकेट खेलते हैं.

आंतकी हमले पर राजीव शुक्ला ने बोली बड़ी बात
इसके अलावा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर आतंकी खतरे के मामले पर बात करते हुए कहा, 'जहां तक खतरे की बात है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी खेल की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है. विश्व कप 2024 के लिए हर एहतियात बरती जाएगी .खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाएंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रमनदीप सिंह ने चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ा अर्शिन कुलकर्णी का हैरतअंगेज कैच

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इसको लेकर दुनिया भर के फैंस के मन में सवाल बने हुए हैं. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है और दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण रहती है. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को दौरा नहीं करती है. एशिया कप 2024 के लिए भारत पाकिस्तान नहीं गया था और उसने अपने मैच न्यूट्रल वेन्य (श्रीलंका) में खेले थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ी बात कही है.

भारत के पाकिस्तान जाने पर राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा
राजीव शुक्ला ने कहा, 'चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे. जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम ही भेजते हैं. तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे'. ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत सरकार अगर टीम को पाकिस्तान नहीं भेजाना चाहिए तो टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी. उनके इस बयान से साफ हो चुका है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान शायद नहीं जाएगी.

2008 में अंतिम बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम साल 2008 तक पाकिस्तान का दौरा करती थी, इसके बाद पाकिस्तान के भारत पर जारी आंतकी हमलो कें बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई और भारत सरकार ने इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजना बंद कर दिया. अब ये दोनों देश हाइब्रिड मॉडल के तहत आपस में क्रिकेट खेलते हैं.

आंतकी हमले पर राजीव शुक्ला ने बोली बड़ी बात
इसके अलावा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर आतंकी खतरे के मामले पर बात करते हुए कहा, 'जहां तक खतरे की बात है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी खेल की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है. विश्व कप 2024 के लिए हर एहतियात बरती जाएगी .खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाएंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रमनदीप सिंह ने चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ा अर्शिन कुलकर्णी का हैरतअंगेज कैच
Last Updated : May 6, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.