लक्सर (उत्तराखंड) : मोटर स्पोर्टस मे चार बार विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. चंडीगढ़ पंजाब से हिमाचल तक 475 किलोमीटर कार रैली में हिस्सा लेकर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
लक्सर तहसील क्षेत्र के दाबकी कला गांव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय सिंह का नाम मोटर स्पोर्ट्स में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड और दो इंडिया रिकॉर्ड के साथ कुल 6 रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुका है. एथलेटिक्स में अभी तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 45 मेडल दिग्विजय ने जीत उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले दिव्यांग दिग्विजय सिंह के दोनों पैर जन्म से ही खराब है.
वह कार व बाइक रेसिंग के अलावा अनेक प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली गुंबल इंडिया 2020 का रैली में कन्या कुमारी से आगरा तक की तीन हजार किलोमीटर की दूरी 58 घंटे में पूरी की थी. जो 60 घंटे में तय करनी थी.
इसके अलावा वर्ष 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था की ओर से गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक चार हजार किलोमीटर की कार रेस 76 घंटे में पूरी की थी. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.
27 से 29 सितम्बर तक चंडीगढ़ पंजाब मे आयोजित कार रैली कंपटीशन में देश भर से 92 प्रतिभागियों ने कार रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. उत्तराखंड से दिग्विजय सिंह ने अपनी सहयोगी एडवोकेट प्रीति गोस्वामी के साथ 2200 सीसी इंजन रेनॉल्ट कार के साथ हिस्सा लिया.
समय गति और दूरी का समावेश करते हुए 475 किलोमीटर का दुर्गम और अति दुर्गम ट्रैक चंडीगढ़ पंजाब हिमाचल प्रदेश से वापस चंडीगढ़ तक बनाया गया था. जिस पर यह प्रतियोगिता की गई. पहला लेग पूरा कर दिग्विजय अपनी सहयोगी के साथ गेम में बने रहे और दूसरे लेग में बढ़त बनाते हुए श्रेणी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया.