नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने बुधवार को पहलवान विनेश फोगाट को एक सच्ची चैंपियन बताया और कहा कि हालांकि ओलंपिक से उनके अयोग्य घोषित होने से लाखों भारतीयों की उम्मीदें टूट गई हैं, लेकिन विश्व चैंपियन पर उनकी जीत उनके कौशल का प्रमाण है.
जेपी नड्डा ने विनेश के लिए किया पोस्ट
फोगाट ने मंगलवार को अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया. हालांकि, महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले अधिक वजन पाए जाने के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे वह बेजोड़ स्वर्ण के करीब पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद पदक से वंचित रह गईं.
Vinesh Phogat, your entire Olympic journey was incredibly inspiring, and your triumph over the world champion was a testament to your prowess. This setback has indeed broken the hopes of millions of Indians, but it’s important to remember that every champion faces challenges. We…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 7, 2024
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री नड्डा ने एक्स पर कहा, 'विनेश फोगाट आपकी पूरी ओलंपिक यात्रा अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक थी और विश्व चैंपियन पर आपकी जीत आपके कौशल का प्रमाण है'.
इस झटके ने वास्तव में लाखों भारतीयों की उम्मीदों को तोड़ दिया है, लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हर चैंपियन को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हमारा मानना है कि यह आपको और भी मजबूत बनाएगा. उन्होंने कहा, 'आप सचमुच हमारे लिए चैंपियन हैं'.
विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. अब उनके अयोग्य घोषित होने के बाद लोपेजा जो एक अंत तक हासिल नहीं कर पाईं थी, वो अब इस कैटेगरी में फाइनल मैच खेलती हुई नजर आएंगी.