ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव को मिला ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड, रोहित समेत इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान - T20 World cup 2024

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के सात खिलाड़ियों को आईसीसी ने विशेष सम्मान दिया है. आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए खिलाड़ियों को चुना है जिसमें अलग-अलग फॉर्मेट से 7 भारतीय खिलाड़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ICC Awards
भारतीय खिलाड़ी (IANS AWARDS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 के दो दिन का समय बचा है. इससे पहले आईसीसी ने भारतीय टीम के क्रिकेटर्स को कईं अवार्ड दिए हैं. आईसीसी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा की है जिसमें अलग-अलग फॉर्मेट में भारत के 7 खिलाड़ियों को जगह मिली है. आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर भी इन खिलाड़ियों की फोटो को पोस्ट किया है.

टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी ने भारत के दो खिलाड़ियों को टी20I टीम ऑफ द ईयर 2023 का अवार्ड दिया. भारत के 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से मशहूर सूर्याकुमार यादव और गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी टी20I टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव को टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी दिया गया. दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी मेंस टी20I ऑफ द ईयर टीम में जगह मिली है. सूर्या कुमार ने पिछले साल टी20 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 48 की ओसत और लगभग 155 की स्ट्राइक रेट से 744 रन बनाए हैं. इससे पहले 2022 में भी सूर्या को यह अवार्ड मिला था.

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे टीम ऑफ ऑफ द ईयर की कैप मिली है. कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने काफी मजेदार अंदाज में यह कैप दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आईसीसी ने जो वनडे ऑफ द ईयर 2023 की प्लेइंग -11 चुनी हैं उसमें चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है.

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत के रविंद्र जडेजा को जगह मिली है. रविंद्र जड़ेजा को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. भारतीय टीम को कोच राहुल द्रविड ने उनको यह कैप पहनाई. जड़ेजा ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर लिखा कि स्पेशल व्यक्ति से विशेष टॉपी. बता दें आईसीसी ने 2021 से यह अवार्ड देना शुरू किया है.

यह भी पढ़ें : धोनी के फैन ने सुनाया सिक्योरिटी तोड़कर गले मिलने वाला किस्सा, बोला- 'माही भाई ने कहा था मैं देख लूंगा...'

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 के दो दिन का समय बचा है. इससे पहले आईसीसी ने भारतीय टीम के क्रिकेटर्स को कईं अवार्ड दिए हैं. आईसीसी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा की है जिसमें अलग-अलग फॉर्मेट में भारत के 7 खिलाड़ियों को जगह मिली है. आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर भी इन खिलाड़ियों की फोटो को पोस्ट किया है.

टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी ने भारत के दो खिलाड़ियों को टी20I टीम ऑफ द ईयर 2023 का अवार्ड दिया. भारत के 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से मशहूर सूर्याकुमार यादव और गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी टी20I टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव को टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी दिया गया. दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी मेंस टी20I ऑफ द ईयर टीम में जगह मिली है. सूर्या कुमार ने पिछले साल टी20 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 48 की ओसत और लगभग 155 की स्ट्राइक रेट से 744 रन बनाए हैं. इससे पहले 2022 में भी सूर्या को यह अवार्ड मिला था.

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे टीम ऑफ ऑफ द ईयर की कैप मिली है. कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने काफी मजेदार अंदाज में यह कैप दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आईसीसी ने जो वनडे ऑफ द ईयर 2023 की प्लेइंग -11 चुनी हैं उसमें चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है.

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत के रविंद्र जडेजा को जगह मिली है. रविंद्र जड़ेजा को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. भारतीय टीम को कोच राहुल द्रविड ने उनको यह कैप पहनाई. जड़ेजा ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर लिखा कि स्पेशल व्यक्ति से विशेष टॉपी. बता दें आईसीसी ने 2021 से यह अवार्ड देना शुरू किया है.

यह भी पढ़ें : धोनी के फैन ने सुनाया सिक्योरिटी तोड़कर गले मिलने वाला किस्सा, बोला- 'माही भाई ने कहा था मैं देख लूंगा...'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.