ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेट टीम को मिली नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी, जानिए किन सुविधाओं से होगी लैस - NEW NCA - NEW NCA

New National Cricket Academy: भारतीय क्रिकेटर्स को नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी मिल गई है, जिसका ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया है. उन्होंने बताया है कि नए एनसीए में क्रिकेटर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं. पढ़िए पूरी खबर...

National Cricket Academy
राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 3, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह लगातार क्रिकेट की बेहतरीन के लिए प्रयास कर रहे हैं. अब उन्होंने एक नई कोशिश को भी लगभग साकार कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक्स से पोस्ट करते हुए नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के बारे में घोषणा की है.

दरअसल इस समय भारतीय क्रिकेट के सभी खिलाड़ी 2000 में बेंगलुरु में स्थापित हुई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पाने और अपने खेल में सुधार के लिए हिस्सा लेते हैं. अब एक नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का कार्य पूरा हो गया है. ये एकेडमी भी बेंगलुरु में ही बनाई गई है, जो बेहतरीन सुविधाओं से लैस है.

नए एनसीएस को लेकर जय शाह ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए जय शाह ने लिखा, 'यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी. नई एनसीए में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 अभ्यास पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और स्पोर्ट्स साइंस सुविधाएं होंगी. यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को बेहतरीन वातावरण में अपनी स्किल्स को विकसित करने में मदद करेगी'.

राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में हमेशा भारतीय क्रिकेटर्स चोटिल होने के बाद अपनी रिकवरी के लिए जाते हैं. वहां वो अपनी फिटनेस प्राप्त करते हैं और दोबारा से अपने खेल में सुधार करते हैं. हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे कई क्रिकेटर पिछले कुछ सालों में एनसीएस से लंबी चोट के बाद फिट होकर लौटे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ टाई, असंलका ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पलटी बाजी

नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह लगातार क्रिकेट की बेहतरीन के लिए प्रयास कर रहे हैं. अब उन्होंने एक नई कोशिश को भी लगभग साकार कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक्स से पोस्ट करते हुए नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के बारे में घोषणा की है.

दरअसल इस समय भारतीय क्रिकेट के सभी खिलाड़ी 2000 में बेंगलुरु में स्थापित हुई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पाने और अपने खेल में सुधार के लिए हिस्सा लेते हैं. अब एक नई राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का कार्य पूरा हो गया है. ये एकेडमी भी बेंगलुरु में ही बनाई गई है, जो बेहतरीन सुविधाओं से लैस है.

नए एनसीएस को लेकर जय शाह ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए जय शाह ने लिखा, 'यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी. नई एनसीए में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 अभ्यास पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और स्पोर्ट्स साइंस सुविधाएं होंगी. यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को बेहतरीन वातावरण में अपनी स्किल्स को विकसित करने में मदद करेगी'.

राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में हमेशा भारतीय क्रिकेटर्स चोटिल होने के बाद अपनी रिकवरी के लिए जाते हैं. वहां वो अपनी फिटनेस प्राप्त करते हैं और दोबारा से अपने खेल में सुधार करते हैं. हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे कई क्रिकेटर पिछले कुछ सालों में एनसीएस से लंबी चोट के बाद फिट होकर लौटे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ टाई, असंलका ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर पलटी बाजी
Last Updated : Aug 3, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.